आने वाली समस्त प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए सामान्य ज्ञान- IAS ,IPS ,PSC ,SSC जैसी अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी सामान्य -ज्ञान से सम्बन्धित प्रश्न की करें तैयारी -
संयुक्त राष्ट्र संघ की स्थापना -24 अक्तूबर 945 को हुई थी
संयुक्त राष्ट्र संघ के पहले महासचिव -ट्रागवी ली थे.
विश्व की सबसे बड़ी ताजे पानी झील -सुपीरियर झील है.
प्रथम एशियाई खेलों का आयोजन -भारत में किया गया था.
ब्रिक्स बैंक का मुख्यालय -चीन में है तथा इसके पहले अध्यक्ष के वी कामत है.
नील नदी विश्व की सबसे बड़ी नदी है तथा अमेजन नदी विश्व की सबसे चौड़ी नदी है.
बूलर झील, डल झील और शेषनाग झील जम्मू कश्मीर राज्य में है
पृथ्वी के वायुमंडल में नाइट्रोजन गैस का प्रतिशत सबसे अधिक है 78.7% .
नवगठित राज्य तेलंगाना के पहले मुख्यमंत्री का नाम के. चन्द्रशेखर राव है.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 24 सितम्बर 2014 को अपनी महत्वाकांक्षी योजना 'मेक इन इंडिया' या भारत में निर्माण की शुरुआत की.
स्वच्छ भारत अभियान ' की शुरुआत 2 अक्तूबर 2014 गांधी जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा की गई.
भारत सरकार द्वारा 1 जनवरी 2015 को योजना आयोग के स्थान पर नीति आयोग ( National Institution for Transforming India ) की स्थापना की गई.
सरदार वल्लभ भाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी का मुख्यालय हैदराबाद में है.
आने वाली समस्त प्रतियोगी परीक्षा के लिए पढ़ें सामान्य ज्ञान के ऐसे प्रश्न
रेलवे ,एसएससी परीक्षाओं की करें तैयारी और पाएं सफलता
आने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं की करें तैयारी