सामान्य विज्ञान के कुछ ऐसे प्रश्न अवश्य पढ़ें

सामान्य विज्ञान के कुछ ऐसे प्रश्न अवश्य पढ़ें
Share:

चालों ऐसे प्रश्नों की तैयारी करते है जो सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी है. वैसे भी आपने पिछली प्रतियोगी परीक्षा में हिस्सा लिया होगा तो देखा ही होगा कि समान्य ज्ञान से सम्बन्धित बहुत से प्रश्न आते है. कई बार यह होता है की हमसे मैथ्स, रीजनिंग के सवाल नहीं बन पाते पर यदि हमारा सामान्य विज्ञान,और कंप्यूटर ज्ञान अच्छा है तो हम उस वक्त मैथ्स, रीजनिंग में मिलने वाले नंबर की कमी को पूरा कर सकते है. तो चलो अब करें तैयारी-

तंत्रिका कोशिका मानव शरीर की सबसे बड़ी कोशिका है.
महाधमनी मानव शरीर की सबसे बड़ी धमनी है.
मानव शरीर में सर्वाधिक मात्रा में पाया जाने वाला पदार्थ जल (55-60%) है.
शुक्राणु मानव शरीर की सबसे छोटी कोशिका होती है. यह एक नर जनन कोशिका है.
एड्रीनलीन हार्मोन को ‘करो या मरो’ हार्मोन भी कहा जाता है.
हाइपोथेलेमस ग्रंथि को ‘सुपर मास्टर (Head Master)’ ग्रंथि कहा जाता है.

जबड़े की हड्डी मानव शरीर की सबसे मजबूत हड्डी होती है.
मानव शरीर की सबसे छोटी हड्डी स्टेपीज है जो कर्ण में होती है.
सबसे लम्बी हड्डी फीमर (जांघ में) होती है.
4° से. तापक्रम पर जल का घनत्व अधिकतम होता है.
बॉक्साइट एल्युमिनियम का प्रमुख खनिज होता है.
रुधिर की कमी से एनीमिया रोग हो जाता है.
विटामिन सी घाव भरने में सहायक है.

केले में अनिषेक जनन पाया जाता है.
तिलचिट्टा में रुधिर रंगहीन होता है.
तम्बाकू में निकोटिन नामक विषैला पदार्थ होता है.
मूत्र का पीला रंग यूरोक्रोम नामक वर्णक के कारण होता है.
बीयर किण्वन से बनाई जाती है जबकि शराब आसवन से बनाई जाती है.
परावर्तन के कारण हमें वस्तुएँ दिखाई देती हैं.

आसंजक बल के द्वारा लिफाफे पर डाक टिकट चिपकी रहती है.
एन्थ्रेसाइट प्रकार का कोयला उत्तम गुणवत्ता का होता है. इसमें कार्बन सर्वाधिक मात्रा में होता है.
द्रव्यमान का मात्रक किलेग्राम तथा भार का मात्रक न्यूटन होता है.
पारा, सिजियम, गैलियम द्रव धातु होते हैं, शेष ठोस धातु होते हैं.
–40° सेन्टीग्रेड तथा –40° फॉरेनहाइट समान होते हैं.
सोयाबीन में सर्वाधिक मात्रा में प्रोटीन पाया जाता है.

भारतीय शास्त्रीय नृत्य से जुड़ा सामान्य ज्ञान

आने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए पढ़ें कुछ ऐसे प्रश्न

सामान्य ज्ञान के कुछ ऐसे प्रश्न जो आने वाली प्रतियोगी परीक्षा में पूछे जा सकते है

इतिहास की वो घटनाएं - पाकिस्तान द्वारा राष्ट्रमंडल की सदस्यता से त्यागपत्र

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -