आने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी सामान्य -ज्ञान से सम्बन्धित प्रश्न जो आपकी सफलता के लिए होगें सहायक. वैसे भी आपने देखा ही होगा की कई बार यह होता है की हमसे मैथ्स, रीजनिंग के सवाल नहीं बन पाते पर यदि हमारा सामान्य विज्ञान ,सामान्य ज्ञान, और कंप्यूटर ज्ञान अच्छा है तो हम उस वक्त मैथ्स, रीजनिंग में मिलने वाले नंबर की कमी को पूरा कर सकते है.तो चलो अब करें तैयारी-
भारत का एकमात्र शीत मरुस्थल कौन-सा है→लद्दाख
सुन्दरवन का डेल्टा कौन-सी नदी बनाती है→गंगा-ब्रह्मपुत्र
नाथूला दर्रा किस राज्य में स्थित है→सिक्किम
बोम-डि-ला दर्रा भारत के किस राज्य में स्थित है→अरुणाचल प्रदेश
गंगा और ब्रह्मपुत्र का उद्गम स्थान क्रमशः स्थित है→उत्तराखंड तथा तिब्बत में
जोजिला दर्रा किस राज्य में स्थित है→जम्मू और कश्मीर
तिब्बत में बहने वाली नदी सांगपो निम्नलिखित में से किससे होकर भारत में प्रवेश करती है→अरुणाचल प्रदेश
सिन्धु नदी की लम्बाई उतनी ही है जितनी की ब्रह्मपुत्र की। यह लम्बाई कितनी है→2900 किलोमीटर
बुर्जिल तथा जोजिला दर्रा निम्नलिखित में से किस राज्य में स्थित है→जम्मू और कश्मीर
भारत का प्रमाणित समय किस स्थान से निश्चित किया जाता है→इलाहाबाद
वह काल्पनिक रेखा जो पृथ्वी को दो भागों में बाँटती है, क्या कहलाती है→भूमध्य रेखा
दो देशांतर रेखाओं के बीच की दूरी निम्न में से किस नाम से जानी जाती है→गोरे
गेहूँ की अच्छी खेती के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा परिस्थिति-समुच्चय आवश्यक है→मध्यम ताप और मध्यम वर्षा
भारत और ग्रीनविच के मानक समय में कितने का अंतर है→5 घण्टा 30 मिनट
भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा निर्धारण किसने किया था→सर कौरिल रेडक्लिफ़
भारत का पूर्वी समुद्र तट किस नाम से जाना से जाना जाता है→कोरोमण्डल तट
गुजरात की राजधानी कौन-सी है→गांधीनगर
आने वाली समस्त प्रतियोगी परीक्षा विशेष सामान्य ज्ञान
सामान्य ज्ञान के इन प्रश्नो की करें तैयारी
राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए पढ़ें कुछ ऐसे प्रश्न
सामान्य ज्ञान विशेष -सरकारी नौकरी की करें तैयारी