railway ,IAS ,IPS ,PSC ,SSC जैसी अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी होगें,वैसे भी आपने देखा ही होगा की कई बार यह होता है की हमसे मैथ्स, रीजनिंग के सवाल नहीं बन पाते पर यदि हमारा सामान्य विज्ञान ,सामान्य ज्ञान, और कंप्यूटर ज्ञान अच्छा है तो हम उस वक्त मैथ्स, रीजनिंग में मिलने वाले नंबर की कमी को पूरा कर सकते है.तो चलो अब करें तैयारी-
भारतीय संविधान में अनुच्छेद 370 का सम्बन्ध किस राज्य से हैं ?
उत्तर - जम्मू कश्मीर
भारत के राष्ट्रपति पद का निर्वाचन किस पद्धति से होता है ?
उत्तर - आनुपातिक प्रतिनिधित्व और एकल संक्रमणीय मत पद्धति
भारतीय रुपया का प्रतीक चिन्ह किसके द्वारा डिज़ाइन किया गया है ?
उत्तर - डी उदय कुमार
विश्व का सबसे छोटा महाद्वीप कौन सा है ?
उत्तर - आस्ट्रेलिया
अंतरिक्ष में जाने वाली पहली महिला कौन थी ?
उत्तर - वेलेंटीना टेरेस्कोवा ( पूर्व सोवियत संघ )
कलिंग पुरस्कार किसके द्वारा दिया जाता है ?
उत्तर - यूनोस्को ( विज्ञान के क्षेत्र में )
क्रिकेट विश्व कप 2015 में आस्ट्रेलिया कौन सी बार चैम्पियन बना ?
उत्तर - पांचवी बार
20 वा राष्ट्रमंडल खेल 2014 कहाँ आयोजित किया गया था ?
उत्तर - ग्लासगो ( स्कॅाटलैण्ड )
फीफा वर्ल्डकप 2014 की विजेता टीम कौन सी है ?
उत्तर - जर्मनी
विश्व जनसंख्या दिवस किस दिन मनाया जाता है ?
उत्तर - 11 जुलाई
इबोला वायरस का पहला रोगी कहाँ पाया गया था ?
उत्तर - कांगो देश ( अफ्रीका )
टी 20 विश्वकप 2016 की मेजबानी कौन सा देश करेगा ?
उत्तर - भारत
आने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं की करें तैयारी
21 मई का इतिहास -आज के दिन मनाया जाता है बलिदान दिवस
इतिहास से संबंधित कुछ ऐसे प्रश्न जो अक्सर किसी न किसी प्रतियोगी परीक्षाओं में आते है
मध्यप्रदेश सामान्य ज्ञान -आने वाली प्रतियोगी परीक्षा विशेष
आने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए पढ़ें -सामान्य ज्ञान विशेष