भारत में STD सेवा की शुरुआत किस वर्ष हुई?
– 1960 में
चूलिया जल प्रपात किस नदी पर स्थित है?
– चम्बल नदी
किसके समय में कंधार हमेशा के लिए मुगलों के हाथ से निकल गया?
– जहाँगीर
‘अन्धा युग’ के लेखक कौन हैं?
– धर्मवीर भारती
रेडियो में एस. डब्ल्यू. (S.W.) से तात्पर्य है?
– शॉर्ट वेव
श्रीमती प्रतिभा देवी पाटिल - भारत की प्रथम महिला राष्ट्रपति
नीलम संजीवा रेडडी ऐसे राष्ट्रपति हैं जो लोकसभा के अध्यक्ष भी थे.
सबसे अधिक समय तक राष्ट्रपति डॉ.राजेंद्र प्रसाद रहे (1950-1962)
भारत के प्रथम मुस्लिम राष्ट्रपति डॉ. जाकिर हुसैन थे.
निर्विरोध निर्वाचित होने वाले एकमात्र राष्ट्रपति नीलम संजीव रेड्डी हैं.
डॉ. वी.वी.गिरि भारत के एकमात्र राष्ट्रपति हैं जिन्हें द्वितीय चक्र की मतगणना के बाद असफलता प्राप्त हुई.
एम. हिदायतुल्ला सर्वोच्च न्यायालय के प्रथम मुख्य न्यायाधीश हैं जो कार्यवाहक राष्ट्रपति भी बने.
राष्ट्रपति से जुडी कुछ ऐसी बातें जो अक्सर परीक्षाओं में पूछी जाती है
26 जून का इतिहास-वन्दे मातरम के रचयिता बंकिम चन्द्र चट्टोपाध्याय
आने वाले कॉम्पिटिटिव exam की तैयारी के लिए- प्रश्न बैंक
सामान्य ज्ञान के कुछ ऐसे प्रश्न