सामान्य -ज्ञान से सम्बन्धित प्रश्न जो आपकी सफलता के लिए होगें सहायक. वैसे भी आपने देखा ही होगा की कई बार यह होता है की हमसे मैथ्स, रीजनिंग के सवाल नहीं बन पाते पर यदि हमारा सामान्य विज्ञान ,सामान्य ज्ञान, और कंप्यूटर ज्ञान अच्छा है तो हम उस वक्त मैथ्स, रीजनिंग में मिलने वाले नंबर की कमी को पूरा कर सकते है. तो चलो अब करें तैयारी-
सूर्य का ताप किसके द्वारा मापा जाता है? — पाइरोमीटर तापमापी द्वार
न्यूनतम सम्भव ताप कितना होता है? -273°C
ऊष्मा गतिकी का प्रथम नियम किस अवधारणा की पुष्टि करता है? -ताप संरक्षण
कमरे को ठंडा कैसे किया जा सकता है? – सम्पीड़ित गैस को छोड़ने से
भूमि में पौधों की जड़ों के लिए उपलब्ध जल होता है -केशिका जल
चिल्लाते समय व्यक्ति हमेशा हथेली को मुँह के समीप क्यों रखते हैं? -उस स्थिति में ध्वनि ऊर्जा सिर्फ एक दिशा में इंगित होगी.
भूस्थिर उपग्रह का आवर्त काल कितना होता है? -24 घण्टे
एक किलो चीनी का भार -समुद्र तल पर सर्वाधिक होगा
एक लिफ़्ट एक समान वेग से ऊपर जा रही हो तो, उसमें स्थित व्यक्ति का भार – अपरिवर्तित रहेगा
लालटेन की बत्ती में मिट्टी का तेल बराबर ऊपर चढ़ता रहता है, क्यों? -पृष्ठ तनाव के कारण
गर्म जल 90°C से 80°C तक ठण्डा होने में 10 मिनट लेता है, तो 80°C से 70°C तक ठण्डा होने में समय लेगा -10 मिनट से अधिक
दो वेक्टर जिनका मान अलग है? -उनका परिणामी शून्य नहीं हो सकता
ट्रान्सफार्मर का प्रयोग किया जाता है -प्रत्यावर्ती वोल्टेज को उच्च-निम्न करने के लिए
द्रवों का वह गुण, जिसके कारण यह अपनी विभिन्न परतों में होने वाली गति का विरोध करता है, कहलाता है -श्यानता
गैसों की श्यानता ताप के बढ़ने पर -बढ़ती है
यदि पृथ्वी पर वायुमण्डल न होता, तो दिन की अवधि -अधिक होती
विद्युत मोटर निम्न सिद्धान्त के अनुसार कार्य करती है -फ़ैराडे के नियम
निम्न में से कौन-सा बम जीवन को नष्ट कर देता है, लेकिन भवनों को कोई क्षति नहीं पहुँचाता है? -न्यूट्रॉन बम
प्रकाश विद्युत सेल -प्रकाश को विद्युत में बदलता है
पिच ब्लैण्डी किसका अयस्क है? -रेडियम का
जेम्स चैडविक ने निम्नलिखित में से किसकी खोज की थी? -न्यूट्रॉन
द्विनाम पद्धति के प्रतिपादक हैं -कार्न वार्न लीनियस
सामान्य ज्ञान के कुछ ऐसे प्रश्न जो प्रतियोगी परीक्षाओं में आते है
भौतिक शास्त्र के कुछ ऐसे प्रश्न जो प्रतियोगी परीक्षाओं में आते है
सामान्य ज्ञान के प्रश्नों की करें तैयारी जो आने वाली परीक्षाओं के लिए होंगे उपयोगी