जैसा की आप जानते ही होगें की अब कुछ ही दिनों में बहुत से सरकारी विभागों में भर्तियां हो सकती है. और इस भर्ती में हम तभी सफल हो सकते है जब हमारी तैयारी अच्छी हो, यदि आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी पहले से ही करते है तो परीक्षाओं के दौरान आपको ज्यादा प्रेसर नहीं रहता और साथ ही साथ आप परीक्षाओं में सफलता भी पा सकते है. तो आइए अभी से करें तैयारी और आने वाली परीक्षाओं में पाएं सफलता-
जनसंख्या का अध्ययन क्या कहलाता है?--- डेमोग्राफी
मनुष्य की त्वचा किस स्थान पर सबसे मोटी होती है? --- तलवे पर
ऊर्जा के किस रूप में प्रदूषण की समस्या नहीं होती है? --- सौर
मानव शरीर में किस अंग की हड्डी सबसे लम्बी होती है? --- अरू (जाँघ)
अत्यधिक ऊँचे ताप की माप किससे की जाती है? --- पूर्ण विकिरण उत्तापमापी से
इन्द्रधनुष बनने का क्या कारण है? --- वायुमंडल में सूर्य की किरणों का जल बूंदों के द्वारा परावर्तन
सूर्य का ताप किसके द्वारा मापा जाता है? --- पाइरोमीटर तापमापी द्वारा
सैल्सियस तापक्रम पर जल के क्वथनांक तथा हिमांक क्या होते हैं? --- 100°C तथा 0°C
तरंग का वेग (V), आवृति (n) तथा तरंग दैर्ध्य (λ) में क्या सम्बन्ध होता है? --- v = nλ
न्यूनतम सम्भव ताप कितना होता है? ----273°C
प्रकाश का वेग अधिकतम किसमें होता है? --- निर्वात में
सूर्य विकिरण का कौन-सा भाग सोलर कुकर को गर्म कर देता है? --- अवरक्त किरण
ऊष्मा गतिकी का प्रथम नियम किस अवधारणा की पुष्टि करता है? --- ताप संरक्षण
कमरे को ठंडा कैसे किया जा सकता है? --- सम्पीड़ित गैस को छोड़ने से
ध्वनि तरंगों की प्रकृति कैसी होती है?--- अनुदैर्घ्य
प्रकाश के चिकने पृष्ठ से टकराकर वापस लौटने की घटना को क्या कहते हैं? --- प्रकाश का परावर्तन
किसी मनुष्य के शरीर का सामान्य तापक्रम क्या होता है? --- 98 °F
आने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होना चाहते है तो जानें कुछ खास
सामान्य विज्ञान से जुड़े कुछ खास प्रश्न जो प्रतियोगी परीक्षा के लिए होगें उपयोगी
16 मार्च के इतिहास की कुछ ऐसी बातें जिन्हें आप भी जानें
जनरल साइंस के कुछ ऐसे प्रश्नों पर करते है चर्चा