प्रतियोगी परीक्षा विशेष समान्य ज्ञान -2017

प्रतियोगी परीक्षा विशेष समान्य ज्ञान -2017
Share:

सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आवश्यक होगें कुछ ऐसे प्रश्न जो आपकी सफलता है लिए सहायक हो सकते है, तो चलो एक बार फिर कुछ ऐसे प्रश्नों पर चर्चा करते है जो किसी न किसी प्रतियोगी परीक्षा में पूछ लिए जाते है. वैसे भी आपने देखा ही होगा की प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य-ज्ञान से जुड़े बहुत से प्रश्न पूछ लिए जाते है.

विश्व वन्यजीव संरक्षण कोष कहाँ पर स्थित हैं?— सिवटजरलैण्ड

सबसे प्राचीन काल से उगाया जाने वाला फल वृक्ष कौन-सा है?— खजूर

सफोकेशन क्या है?— ऑक्सीजन की कमी का जीवों पर प्रभाव

जलवायु परिवर्तन में किन गैसों की मुख्य भूमिका होती है?— ग्रीन हाउस गैस

सर्वाधिक ओजोन क्षयकारी गैस कौन-सी है?— CFC ( क्लोरोफ्लोरोकार्बन )

क्लोरोफ्लोरोकार्बन’ किन गैसों का संयुक्तरूप है?— क्लोरीन, क्लोरीन एवं कार्बन (CFC)

भूतल पर CFC का प्रयोग कहां होता है?— स्प्रेकैन डिस्पेन्सर, वातानुकूलकों, रेफ्रिजरेटरों, हेयर स्प्रे, शेविंग क्रीम, विविध सौन्दर्य प्रसाधनों आदि में

ग्रीन हाउस प्रभाव का प्रत्यक्ष परिणाम क्या होगा?— ग्लेशियर पिघलने लगेंगे

भारत में ‘वृक्षों का आदमी’ किसे कहा जाता हैं?— सुन्दरलाल बहुगुणा

सर्वाधिक जैवविविधता कहाँ पायी जाती है?— ट्रॉपिकल रेन फॉरेस्ट

बायोटेक्नोलॉजी पार्क कहाँ पर स्थित है?— लखनऊ

पृथ्वी दिवस कब मनाया जाता है?— 22 अप्रैल

भविष्य का ईंधन किसे कहा जाता है?— हाइड्रोजन

पर्यावरण का रक्षा कवच किसे कहा जाता है?— ओजोन परत

रेड डाटा बुक का सम्बन्ध किससे हैं?— विलुपित के संकट से ग्रस्त जीवों से

विश्व का सबसे प्रदूषित नगर कौन-सा है?— मैकिसको सिटी

एन्वायरॉनमेंट एजुकेशन फॉर किडस यूएसए में कहाँ पर स्थित है?— विस्कॉसिन

CNG की फुल फार्म क्या है?— कम्प्रेस्ड नेचुरल गैस

ध्वनि प्रदूषण कितने डेसीबल से माना जाता है?— 65 डेसीबल

जल प्रदूषण को मापने के लिए कौन-सा परीक्षण किया जाता है?— बायोकेमिकल ऑक्सीजन डिमांड

ताजमहल के पीले पड़ने तथा उसके क्षरण होने के मुख्य कारण क्या है?— अम्लीय वर्षा

मानव द्वारा निर्मित उपग्रह कहाँ स्थापित होते हैं?— ब्राह्म वायुमण्डल में

देश का पारिस्थितिकी अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केन्द्र कहां स्थित है?— बंगलौर ( कर्नाटक )

भारत का पर्यावरण शिक्षा केन्द्र कहाँ स्थित है?— अहमदाबाद ( गुजरात )

इंदिरा गांधी वानिकी अकादमी कहाँ स्थित है?— देहरादून

विश्व वानिकी दिवस कब मनाया जाता है?— 21 मार्च

12 अप्रैल- लोकसभा की अध्यक्ष सुमित्रा महाजन के जन्म दिवस के साथ जानिए आज का इतिहास

सरकारी नौकरी की करें तैयारी और पाएं सफलता जल्द ही

competitive exam 2017 में सफलता के लिए पढ़ें कुछ खास

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -