रेलवे जैसी अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता चाहते है तो चलों ऐसे प्रश्नों की तैयारी करते है जो सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी है. वैसे भी आपने पिछली प्रतियोगी परीक्षा में हिस्सा लिया होगा तो देखा ही होगा कि किसी न किसी क्षेत्र के प्रश्न समान्य ज्ञान के रूप में पूछ लिए जाते है .
भारत के किस राज्य में रबर का सबसे ज्यादा उत्पादन होता है?
उत्तर - केरल
भांखड़ा नांगल बांध किस राज्य में है ?
उत्तर - पंजाब
महान पुरुष विरसा मुंडा किस राज्य से थे ?
उत्तर - झारखण्ड
भारतीय सेना के सर्वोच्च सेना कमांडर कौन है ?
उत्तर - राष्ट्रपति
रेलवे 'ब्रॉड-गेज' की दो पटरियों के बीच की दूरी होती है?
उत्तर - 1.675 मी.
सेन्ट्रल रेलवे का कार्यालय कहां है?
उत्तर - मुम्बई में
भारत का 29वां राज्य कौन सा है?
उत्तर तेलंगाना
विश्व का विशालतम रेगिस्तान है?
उत्तर - सहारा
भारत द्वारा प्रक्षेपित प्रथम उपग्रह है?
उत्तर - आर्यभट्ट
ग्रामीण क्षेत्र में छोटे छोटे मामलो का निपटारा कौन करता है?
उत्तर - अनुमंडलाधिकारी
भारत में सबसे ज्यादा स्वर्ण उत्पादन करने वाला राज्य है?
उत्तर - कर्नाटक
डॉ. अब्दुल क़लाम सर्वाधिक किस क्षेत्र में प्रसिद्ध हुए ?
उत्तर - विज्ञान
भारत में सर्वाधिक चावल उत्पादक राज्य है?
उत्तर - पश्चिम बंगाल
परमाणु परीक्षण अधिकतर किस स्थान पर होता है ?
उत्तर - पोखरण
गीत गोविन्द के रचयिता कौन है ?
उत्तर - जयदेव
गौतम बुध के पिता का नाम है ?
उत्तर - शुधोधन
राष्ट्रीय युवा दिवस कब मनाया जाता है ?
उत्तर - 12 जनवरी
बैंक,एसएससी ,रेलवे ,पीएससी परीक्षा के लिए सामान्य ज्ञान प्रेक्टिस सेट
एसएससी जैसी अन्य प्रतियोगी परीक्षा की करें तैयारी और पाएं सफलता
जानिए-आज 23 अप्रैल के इतिहास में घटित वो घटनाएं