कॉम्पिटिटिव एग्जाम में सफलता के लिए पढ़ें -

कॉम्पिटिटिव एग्जाम में सफलता के लिए पढ़ें -
Share:

C और D ग्रुप की परीक्षाओं में आने वाले प्रश्न की करें तैयारी जो किसी न किसी परीक्षा में आ सकते है. वैसे भी आपने देखा ही होगा की जब आप किसी न किसी प्रतियोगी परीक्षा में हिस्सा लेते है तो देखते ही होगें की समान्य ज्ञान के बहुत से प्रश्न अक्सर पूछे ही जाते है.

ग्रीनलैंड की खोज किसने की थी ?
उत्तर : राबॅटॅ पिअरी

सबसे ऊँचा जलप्रपात कौन-सा है
उत्तर : साल्टो एंजिल ( वेनेजुएला)

' डोडोमा ' किस देश की राजधानी है ?
उत्तर : तंजानिया

' युगाण्डा ' की राजधानी क्या है ?
उत्तर : कम्पाला

किस दिन पृथ्वी से सूर्य की दूरी न्यूनतम होती है ?
उत्तर : 3 जनवरी को

-1° देशांतर की सबसे अधिक दूरी- न्यूनतम होती है ?
उत्तर : भूमध्यरेखा पर

' दहाड़ता चालीसा ' क्या है ?
उत्तर : दक्षिणी गोलार्ध में 40° अक्षांश के पास का स्थान जहाँ तेज पछुआ हवाएँ चलती हैं

' माओरी ' का मूल निवास कहाँ है ?
उत्तर : न्यूजीलैंड में

तुंगभद्रा तथा भिमा की नदियाँ किस नदी कि सहायक नदियाँ हैं ?
उत्तर : कृष्णा नदी

छोटानागपुर पठार की सबसे ऊंची चोटी कौन-सी ?
उत्तर : पारसनाथ

विश्व का सबसे बड़ा प्रायद्वीप कौन-सा है ?
उत्तर : अरब प्रायद्वीप ( क्षेत्रफल 32,50,000
वग किमी )

सिनकोना वृक्ष से मलेरिया की कौन- सी दवा बनाया जाती है ?
उत्तर : कुनैन

भारत की सबसे बड़ी नहर परियोजना कौन सी है?
उत्तर : इनि्दरा गाँधी नहर ( राजस्थान नहर )परियोजना

भाखड़ा-नांगल परियोजना में मानव निर्मित झील को किस नाम से जाना जाता है ?
उत्तर : गोविन्द सागर के नाम से

किस ग्रह को ' लाल तारा ' की संज्ञा दी जाती है ?
उत्तर : मंगल को

भूगोल के कुछ ऐसे प्रश्न जो हर स्तर की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कॉमन है

एसएससी ,रेलवे ,और राज्य स्तर की प्रतियोगी परीक्षा विशेष समान्य ज्ञान

चालों कुछ ऐसे प्रश्नों की तैयारी करते है---------

समान्य ज्ञान विशेष -आने वाली परीक्षाओं के लिए उपयोगी प्रश्न

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -