प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी सामान्य -ज्ञान से सम्बन्धित प्रश्न जो आपकी सफलता के लिए होगें सहायक. वैसे भी आपने देखा ही होगा की कई बार यह होता है की हमसे मैथ्स, रीजनिंग के सवाल नहीं बन पाते पर यदि हमारा सामान्य विज्ञान ,सामान्य ज्ञान, और कंप्यूटर ज्ञान अच्छा है तो हम उस वक्त मैथ्स, रीजनिंग में मिलने वाले नंबर की कमी को पूरा कर सकते है.तो चलो अब करें तैयारी-
पृथ्वी की चन्द्रमा से दूरी कितनी है - 3,84,400 किलोमीटर
पृथ्वी की सूर्य से दूरी कितनी है - 149.6 मिलियन किलोमीटर
पृथ्वी की त्रिज्या कितनी है - 6,371 किलोमीटर
दुनिया की सबसे पुरानी नदी का नाम क्या है - फिंके (Finke), 350-400 मिलियन साल
दुनिया के सबसे पुराने शहर का नाम क्या है - डमस्कस (Damascus)
दुनिया की सबसे पुरानी पर्वत श्रंखला का नाम क्या है - उराल्स (Urals)
दुनिया का सबसे पुराना ज्वालामुखी कौन सा है - मैट एटना (Mt Etna), इटली
दुनिया का सबसे ज्यादा सक्रिय ज्वालामुखी कौन सा है - मौना लोआ (Mauna Loa), हवाई
इंग्लिश चैनल की लम्बाई कितनी है - 33.1 किलोमीटर
दुनिया के सबसे बड़े महासागर का नाम क्या है - प्रशांत महासागर (Pacific Ocean), 155 मिलियन वर्ग किलोमीटर
दुनिया का सबसे बड़ा जंगल कहाँ पर है - अमेज़न फारेस्ट (Amazon Forest), 5.5 मिलियन वर्ग किलोमीटर
समस्त प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए पढ़ें ऐसे प्रश्न
PSC और SSC की प्रतियोगी परीक्षाओं की करें तैयारी
सामान्य अध्ययन:सरकारी नौकरी की तैयारी
2017 में आने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए प्रक्टिस सेट