आने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए पढ़ें कुछ ऐसे प्रश्न जो अक्सर पूछे जाते है. सामान्य ज्ञान के प्रश्न केवल प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बस नहीं ,इससे आपके अंदर की intelligence का पता चलता है. आइए हम कुछ ऐसे प्रश्नों पर चर्चा करते है.
दूध से दही जमाने में कौन से जीवाणु काम आते हैं?
उत्तर - लैक्टोवैसिलस जीवाणु
किसे भारी जल कहा जाता है ?
उत्तर - ड्यूटोरियम आक्साइड
किससे होकर ध्वनि का संचरण नही हो सकता ?
उत्तर - तेल से
लार की प्रकृति होती है?
उत्तर - अम्लीय
किस वैज्ञानिक ने नियंत्रित नाभिकीय विखंडन अभिक्रिया की अवधारणा सर्वप्रथम प्रस्तुत की ?
उत्तर - एनरिको फर्मी
'गैल्वेनोमीटर' का उपयोग किसमें किया जाता है ?
उत्तर - विद्युत धारा ज्ञात करने में
जल का क्वथनांक अधिक होता है , क्योंकि ?
उत्तर - इसके अनु हाइड्रोजन आबंध से बंधे होते हैं ।
जल की अस्थाई कठोरता किसकी उपस्थिति के कारण होती है ?
उत्तर - Ca और Mg के बाइकार्बोनेट
उत्प्रेरक एक पदार्थ है, जो
उत्तर - अभिक्रिया की दर बदल देता है?
किसी लेंस की झमता व्यक्त की जाती है?
उत्तर - डाईआप्टर में
किससे परमाणु का निर्माण होता है?
उत्तर - इलेक्ट्रान, प्रोटान एवं न्युट्रान से
कौन सी गैस हवा में सबसे अधिक अनुपात में उपस्थित है ?
उत्तर - नाइट्रोजन
जल का हिमांक (Freezing Point) है?
उत्तर - 4° C
आद्रता मापने का यन्त्र है ?
उत्तर - हाइग्रोमीटर
प्रतियोगी परीक्षाएं आने ही वाली है-चलो करें तैयारी
भौतिक शास्त्र के कुछ ऐसे प्रश्न जो अक्सर किसी न किसी प्रतियोगी परीक्षा में आते है
सरकारी नौकरी की करें तैयारी - पढ़ें भौतिक शास्त्र के ऐसे प्रश्न
समस्त प्रतियोगी परीक्षा के लिए उपयोगी प्रेक्टिस सेट
यदि आपका सामान्य ज्ञान,और कंप्यूटर ज्ञान कमजोर हो तो अवश्य पढ़ें