ग्रुप सी और डी की समस्त प्रतियोगी परीक्षा विशेष सामान्य -ज्ञान

ग्रुप सी और डी की समस्त प्रतियोगी परीक्षा विशेष सामान्य -ज्ञान
Share:

कुछ ही दिनों में ग्रुप सी और डी की समस्त प्रतियोगी परीक्षाएं शुरू होने वाली है. इन परीक्षाओं के लिए सहायक हो सकते है कुछ ऐसे सामान्य ज्ञान के प्रश्न , वैसे भी आपने देखा ही होगा की जब आप किसी न किसी प्रतियोगी परीक्षा में हिस्सा लेते है तो देखते ही होगें की समान्य ज्ञान के बहुत से प्रश्न अक्सर पूछे ही जाते है.

इस लिपि में कितने चिह्न ज्ञात हैं ?
— 400 चित्र(चिह्न)

चित्राक्षर लिपि को और किस नाम से पुकारा जाता है ?
— बेन्डोफ्रेंड्रम लिपि

इसे लिपि को किस तरफ से लिखा जाता है?
— बाईं से दाईं ओर

आजादी( सन् 1947) के बाद भारत में सबसे अधिक कहां हड़प्पायुगीन स्थलों की खोज हुई?
— गुजरात

किस सैंधव पुरा स्थल से घोड़े की हड्डियों के प्रमाण मिलते हैं ?
— सुरकोटडा

सैंधव स्थलों से किस जगह पर सर्वप्रथम कृषि के साक्ष्य उपलब्ध होते हैं ?
— मेहरगढ़

 वह कौन-सा हड़प्पाकालीन स्थल है जो त्रि-स्तरीय था ?
— धौलावीरा

चावल के उत्पादन के साक्ष्य किस सैंधव पुरास्थल से प्राप्त हुए हैं ?
— रंगपुर एवं लोथल

मेसोपोटामियाई अभिलेखों में सिंधु क्षेत्र का प्राचीन नाम क्या मिलता है ?
— मेलुहा

किस प्राक्-हड़प्पा स्थल से कूड़ (हलरेखा) का पता चलता है ?
— कालीबंगा

पंजाब की किस नदी के नाम पर एक ताम्रपाषाणिक संस्कृति का नामाकरण किया गया था ?
— सोन संस्कृति

एसएससी और बैंक परीक्षाओं में पूछे जाने वाले सामान्य ज्ञान के प्रश्न

प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता चाहते है तो पढ़ें कुछ खास

करें सरकारी नौकरी की तैयारी और जल्द ही पाएं एक बेहतर जॉब

आने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए पढ़ें ऐसे प्रश्न

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -