प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए पढ़ें कुछ ऐसे प्रश्न

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए पढ़ें कुछ ऐसे प्रश्न
Share:

आने वाले दिनों में बहुत से सरकारी विभागों में भर्तियां होगीं और इस भर्ती में हम तभी सफल हो सकते है जब हमारी तैयारी अच्छी हो, यदि आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी पहले से ही करते है तो परीक्षाओं के दौरान आपको ज्यादा प्रेसर नहीं रहता और साथ ही साथ आप परीक्षाओं में सफलता भी पा सकते है. तो आइए अभी से करें तैयारी और आने वाली परीक्षाओं में पाएं सफलता-

राष्ट्रध्वज की लंबाई और चौड़ाई का अनुपात क्या है? (A)2-1 (B)3-2 (C)4-3 (D)5-4 
Ans- B 

हमारा राष्ट्रीय चिह्न कहाँ से लिया गया है?
(A)साँची के स्तूप से (B)सिन्धुघाटी में मिले अवशेष से (C)सारनाथ में स्थित अशोक स्तम्भ से (D)गया स्थित बौद्धविहार से 
Ans- C 

DVD का पूरा नाम क्या है?
(A)डिमांड व्हीडियो डिस्क (Demand Video Disc) (B)डिजिटल व्होलेटिक डिस्क (Digital Volatile Disc) (C)डिजिटल व्हायेबल डिस्क (Digitally Viable Disc) (D)डिजिटल व्हर्सटाइल डिस्क (Digital Versatile Disc)
Ans- D 

भारत रत्न पुरष्कार प्राप्त करने वाले प्रथम व्यक्ति कौन हैं? 
(A)पं. जवाहर लाल नेहरु (B)मोहनदास करमचंद गांधी (C)चक्रवर्ती राजगोपालाचारी (D)डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन Ans- D 

संसार की सबसे लंबी नदी कौन सी है? 
(A)मिसीसिपी (B)नील (C)अमेजान (D)गंगा 
Ans- B 

यदि राष्ट्रपति अपना त्यागपत्र देना चाहें तो वे अपना त्यागपत्र किन्हें देंगे? 
(A)प्रधानमन्त्री (B)स्पीकर (C)उपराष्ट्रपति (D)भारत के प्रमुख न्यायमूर्ति
Ans- C 

ग्रुप सी और डी की समस्त प्रतियोगी परीक्षा विशेष समान्य-ज्ञान

भारत के प्रथम स्वतन्त्रता संग्राम में आगे आने वाले वीर पुरुष तात्या टोपे आज के दिन हुए थे शहीद

सरकारी नौकरी की पाने के लिए करें कुछ ऐसा

सामान्य -विज्ञान से जुड़े कुछ ऐसे सवाल जो अक्सर किसी न किसी परीक्षा में पूछ लिए जाते है

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -