पिछली प्रतियोगी परीक्षाओं में आपने देखा ही होगा की सामान्य ज्ञान के जुड़े बहुत से प्रश्न पूछें जाते है. अब परीक्षा चाहे रेलवे ,एसएससी बैंक या किसी राज्य स्तर की क्यों न हो, आपके ज्ञान और आपकी मेमोरी की परख के लिए ऐसे प्रश्न पूंछें जाते है.
सेकण्ड पेंडुलम का दोलन काल कितना होता है?
उत्तर - 2 सेकण्ड
विज्ञापनों में प्रयुक्त रंगीन विसर्जन नलियों में कौन सी गैस प्रयोग में लायी जाती है ?
उत्तर- Ne
मनुष्य के जिगर व मांसपेशियों में संचित ग्लाइकोजेन क्या है?
उत्तर- बहुशर्करा
शुद्ध जल में ठोस पोटेशियम सायनाइड मिलाने से pH में कैसा परिवर्तन होगा ?
उत्तर-pH में कोई परिवर्तन नहीं होता है
सीमेंट का जमकर कठोर होने का कारण क्या है?
उत्तर-जल-योजन व जल-अपघटन
काँच को नींबू सा पीला रंग प्रदान करने के लिए कौन सा पदार्थ उपयोग में लाया जाता है ?
उत्तर- कैडमियम सल्फाईड
कौन सी गैस (कोई एक उदहारण दीजिए) को जल के ऊपर इकट्ठा नहीं किया जा सकता ?
उत्तर- SO3
शुष्क बर्फ क्या होती है ?
उत्तर- ठोस कार्बन-डाई-आक्साईड
दियासलाई की तीलियों में जलने वाला पदार्थ क्या होता है ?
उत्तर- K2Cr2O7 + S + P
लैम्पों में प्रकाश उत्पन्न करने के काम में कौन सी गैस उपयोग में लायी जाती है?
उत्तर- ऐसीटलीन
कच्चे फलों को पकाने में कौन सी गैस उपयोग में लायी जाती है?
उत्तर- ऐथिलीन
ऊनी कपड़ों की शुष्क धुलाई(Dry Cleaning) में कौन सी गैस उपयोग में लायी जाती है?
उत्तर- बैंजीन
किस किसी परमाणु के रासायनिक गुण निम्न किस पर निर्भर करते हैं :
उत्तर- परमाणु क्रमांक पर
आयु निर्धारण में कार्बन के किस समस्थानिक का उपयोग करते हैं ?
उत्तर- C14
समस्त प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कंप्यूटर ज्ञान
बैंक जैसी अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी कंप्यूटर ज्ञान