जीव-विज्ञान प्रेक्टिस सेट से करें तैयारी और दें प्रश्नों का जवाब

जीव-विज्ञान प्रेक्टिस सेट से करें तैयारी और दें प्रश्नों का जवाब
Share:

आने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आवश्यक होगें कुछ ऐसे प्रश्न सो आपकी सफलता है लिए सहायक हो सकते है. तो चलो एक बार फिर कुछ ऐसे प्रश्नों पर चर्चा करते है जो किसी न किसी प्रतियोगी परीक्षा में पूछ लिए जाते है. वैसे भी आपने देखा ही होगा की प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य-ज्ञान से जुड़े बहुत से प्रश्न पूछ लिए जाते है.

1.  जीव वैज्ञानी जिसने रोगाणु प्लाज्म के सिद्धांत को प्रस्तावित किया—
[A] वेइस्मन (Weisman)
[B] जे.सी बोस
[C] बतेसों (Bateson)
[D] लेदेर्बेर्ग (Lederberg)


2. किसने यह प्रस्तावित किया की प्रत्येक जैविक प्राणी कोशिकाओं से बना होता है—
A. लुइस  पैस्चर (Louis pasture)
B. रोबेरहूक (Roberhook)
C.  स्क्चिल्दें (Scchilden)
D.  टी श्वान (T. Schwann)
संकेत
[A] केवल a
[B] b और d
[C] a और c
[D] c और d

3. निम्न में से कौन सा सुमेल नहीं है?[A] जोसेस्फ लिस्टर - कुष्ठ रोग का उपचार
[B] जोसेस्फ ई सालक (Josesph E. Salc) - पोलियो का  टीकाकरण (Vaccination of Polio)
[C] अलेक्सेंडर  फ्लेमिंग – पेंसिल्लिन की खोज (Discovered Pencillin)
[D] एडवर्ड जेनर - चेचक का टीकाकरण (Vaccination of small pox)

4. जो विटामिन शरीर के लिए सूरज की रोशनी से प्रदान की जाती है?
[A] विटामिन A
[B] विटामिन B
[C] विटामिन C
[D] विटामिन D

5. निम्न में से कौन-सा एक एंजाइम है?
[A] ग्लूकागन
[B] इंसुलिन
[C] सोमातोत्रोपिं (Somatotropin)
[D] ट्रिप्सिन (Trypsin)

6. निम्न में से कौन एक नर वानर (primate) है?
[A] भालू
[B] ओटर (Otter)
[C] लोरिस (Loris)
[D] छिपकली (Pangolin)

7. शहद में महत्वपूर्ण चीनी __ है?
[A] लैक्टोज (Lactose)
[B] फ्रुक्टोसे (Fructose)
[C] माल्टोस (Maltose)
[D] सुक्रोज (Sucrose)

8. अंगूर की खेती __ साथ संबंधित है?
[A] अंगूर से
[B] पाइन एप्पल से
[C] संतरे से
[D] स्ट्राबेरी

9. अल्कोहल से मानुष के मस्तिष्क का कौन-सा भाग प्रभावित हुआ?
[A] सेरीब्रम (Cerebrum)
[B] सबेरेल्लुम (Cerebellum)
[C] मेदुल्ला ओब्लोंगता (Medulla Oblongata)
[C] कार्पस काल्लोसुम (Corpus Callosum)

 10. भारत में प्रथम ह्रदय प्रत्यारोपण कब हुआ था ?
[A] 3 अगस्त 1994 को  
[B] 13 अगस्त 1994 को
[C] 3 सितम्बर 1994 को

[D] 13 सितम्बर 1994 को 

-उत्तर
1 - (A),2 - (D),3 - (A),4 - (D),5 - (D),6 - (C),7 - (B),8 - (A),9 - (B)

भूगोल के कुछ ऐसे प्रश्न जो आने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए होगें उपयोगी

प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए पढ़ें क्वेश्चन बैंक

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -