आने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आवश्यक होगें कुछ ऐसे प्रश्न जो आपकी सफलता है लिए सहायक हो सकते है, तो चलो एक बार फिर कुछ ऐसे प्रश्नों पर चर्चा करते है जो किसी न किसी प्रतियोगी परीक्षा में पूछ लिए जाते है. वैसे भी आपने देखा ही होगा की प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य-ज्ञान से जुड़े बहुत से प्रश्न पूछ लिए जाते है.
जब किसी झील की तली से उठकर वायु का बुलबुला ऊपरी सतह तक आएगा तो उसका आकार? --- बढ़ जाएगा
अल्फा कण के दो धन आवेश होते हैं, इसका द्रव्यमान लगभग बराबर होता है --- -310
केल्विन मात्रक में मानव शरीर का सामान्य तापमान है --- -हीलियम के एक परमाणु के
निर्वात में प्रकाश की चाल होती है? --- 3 X 108 मीटर / सेकण्ड
एक खगोलीय मात्रक की औसत दूरी है?--- पृथ्वी और सूर्य के बीच की
जेट इंजन किस सिद्धांत पर कार्य करता है? --- रैखिक संवेग संरक्षण
साइकिल चालक को प्रारम्भ में अधिक बल क्यों लगाना पड़ता है?. 'जीवविज्ञान' (Biology) शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम
किसने किया था? --- चालक जड़त्व पर विजय पाने के लिए अधिक बल लगाता है.
जीव विज्ञान' (Biology) शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया था? --- लैमार्क एवं ट्रैविरेनस ने
वनस्पति विज्ञान' के जनक कौन हैं? ---थियोफ्रेस्टस
चिकित्सा शास्त्र' का जनक किसे माना जाता है? --- हिप्पोक्रेट्स
पुष्पों के अध्ययन को क्या कहा जाता है?--- एन्थोलॉजी
वन अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित है? ---देहरादून
भारतीय वानस्पतिक सर्वेक्षण' का मुख्यालय कहाँ स्थित है? --- कोलकाता
कंपीटिटिव एग्जाम में सफलता चाहते है तो अवश्य पढ़ें-
सामान्य ज्ञान के कुछ ऐसे प्रश्न जो आने वाली परीक्षाओं के लिए होगें उपयोगी
समस्त प्रतियोगी परीक्षाओं के उपयोगी सामान्य ज्ञान