कुछ ऐसे प्रश्न सो आपकी सफलता है लिए सहायक हो सकते है.तो चलो एक बार फिर कुछ ऐसे प्रश्नों पर चर्चा करते है जो किसी न किसी प्रतियोगी परीक्षा में पूछ लिए जाते है.वैसे भी आपने देखा ही होगा की प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य-विज्ञान से जुड़े बहुत से प्रश्न पूछ लिए जाते है.
बिना उपग्रह वाले ग्रह कौन से हैं? – बुध और शुक्र
पृथ्वी के नीचे शैल स्तरों का अचानक टूटना किससे परिणामित होता है? – भूकम्पों
ग्रीन हाउस प्रभाव का कारण क्या है? – पृथ्वी का तापमान बढ़ रहा है
कौन-सा ग्रह सबसे कम चलता है? – शनि
पृथ्वी को अपने अक्ष पर एक बार घूमने में कितना समय लगता है? – 23 घण्टे 56 मिनट 4 सेकण्ड
पृथ्वी का निकटतम ग्रह कौन सा है? – शुक्र
किस ग्रह के चाँद की संख्या सर्वाधिक है? – शनि
किस देश की सीमाएँ सबसे बड़ी हैं? – रूस
कौन-सी नदी रिफ्ट घाटी से होकर बहती है? – नर्मदा
अभ्रक का सबसे बड़ा भण्डार कहाँ है? – भारत में
कौन-सा ग्रह पूर्व से पश्चिम पश्चगामी दिशा में सूर्य की परिक्रमा करता है? – शुक्र
पृथ्वी का 'जुड़वा ग्रह' कौन-सा है? – शुक्र
भारत का प्रथम उपग्रह छोड़ा कब गया? – 19 अप्रैल, 1975 को
कौन-सा ग्रह जल में तैरता हुआ प्रतीत होता है? – शनि
वे कौन-से ग्रह हैं जिनके चारों ओर परिक्रमा करने वाले उपग्रह नहीं है? – बुध और शुक्र
यदि ग्रीनविच में 6 सुबह है, तो 11 सुबह कहाँ होंगे? – 75° पूर्व पर
पार्थिव ग्रह कौन-कौन से हैं? – बुध, शुक्र, पृथ्वी और मंगल
टाइटन' किस ग्रह का उपग्रह है? – शनि
सूर्य ग्रहण कब होता है? – चन्द्रमा, पृथ्वी और सूर्य के बीच आता है
सूर्योदय या सूर्यास्त के समय सूर्य लाल दिखाई क्यों पड़ता है? – प्रकाश पुंज के फैलने के कारण
प्रात:काल काफी मात्रा में ओस बनने का क्या कारण है? – साफ आसमान और शान्त हवाएँ
किसी कक्षा से अलग उपग्रह का छोटा हिस्सा अलग होता है, तो क्या होगा? – अन्तरिक्ष में घूमता रहेगा
'नागार्जुन सागर परियोजना' किस नदी पर स्थित है? – कृष्णा नदी
मानव निर्मित प्रथम उपग्रह जो कक्षा में भेजा गया था, कौन सा था? – स्पूतनिक-I
चन्द्रमा को पृथ्वी के चारें ओर एक बार घूमने में निकटतम कितना समय लगता है? – 28 दिन
पृथ्वी के (सूर्य के अलावा) सबसे नजदीक का तारा कौन-सा है? – प्रौक्सिमा सेन्चुरी
जब समुद्र से ध्रुव की ओर बढ़ते हैं, तो लवणता पर क्या प्रभाव पड़ता है? – घटता है
रेलवे जैसी अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए पढ़ें सामान्य ज्ञान
आने वाली समस्त प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी सामान्य -ज्ञान