समस्त प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कुछ विशेष -

समस्त प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कुछ विशेष -
Share:

आने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कुछ ऐसे प्रश्न जो आपकी सफलता के लिए सहायक हो सकते है, तो चलो एक बार फिर कुछ ऐसे प्रश्नों पर चर्चा करते है जो किसी न किसी प्रतियोगी परीक्षा में पूछ लिए जाते है. वैसे भी आपने देखा ही होगा की प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य-ज्ञान से जुड़े बहुत से प्रश्न पूछ लिए जाते है.

कुतुबमीनार को किसने पूरा करवाया था?
उत्तर -इल्तुतमिश ने

‘इक्ता प्रणाली’ को किसने चलाई थी?
उत्तर -इल्तुतमिश ने

किसे ‘पागल बादशाह’ कहा जाता है?
उत्तर -मुहम्मद-बिन-तुगलक को

चौसा का युद्ध कब और किसके बीच हुआ था?
उत्तर -शेर खाँ और हुँमायूँ के बीच

‘हुमायुँनामा’ पुस्तक की रचना किसने की थी?
उत्तर -गुलबदन बेगम

1581 में अकबर ने किस धर्म का प्रतिपादन किया था?
उत्तर -दीन-ए-इलाही

अशोक के कहाँ के स्तम्भ पर चार सिंहों का शीर्ष बनाया गया है?
उत्तर - सारनाथ

कनिष्क का राजवैध कौन था?
उत्तर -चरक

गुरू तेग बहादुर की हत्या किसने करवा दी?
उत्तर -औरंगजेब ने

अंतिम मुगल सम्राट कौन था?
उत्तर -बहादुरशाह द्वितीय

हल्दी घाटी का युद्ध कब और किसके बीच हुआ था?
उत्तर -1576 ई० में मानसिंह ( अकबर की ओर से ) और राणा प्रताप सिंह के बीच

ग्रांड ट्रंक रोड किसने बनवायी?
उत्तर -शेरशाह ने

शिवाजी ने कौन-सी उपाधि धारण की थी?
उत्तर -छत्रपति की

कलिंग युद्ध के बाद अशोक ने किस धर्म को अपनाया था?
उत्तर -बौद्ध धर्म

अशोक के बौद्ध गुरू कौन थे?
उत्तर -उपगुप्त

भूगोल के कुछ ऐसे प्रश्न जो आने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए होगें उपयोगी

सामान्य विज्ञान के कुछ ऐसे प्रश्न जो लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछ लिए जाते है

बैंक ,एसएससी, रेलवे की परीक्षाओं में शामिल होना चाहते है तो अवश्य पढ़ें

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -