आने वाले दिनों में बहुत से सरकारी विभागों में भर्तियां हो सकती है और इस भर्ती में हम तभी सफल हो सकते है जब हमारी तैयारी अच्छी हो, यदि आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी पहले से ही करते है तो परीक्षाओं के दौरान आपको ज्यादा प्रेसर नहीं रहता और साथ ही साथ आप परीक्षाओं में सफलता भी पा सकते है. तो आइए अभी से करें तैयारी और आने वाली परीक्षाओं में पाएं सफलता-
रामकृष्ण मिसन की स्थापना किसने की ?
उत्तर स्वामी विवेकानंद
भारत में हरित क्रांति का जनक किसे कहा जाता है ?
उत्तर डा. ऍम. एस. स्वामीनाथन
भारत में स्थापित प्रथम नेशनल पार्क कोन सा है ?
उत्तर कार्बेट (उत्तराखंड )
वे छोटे आकाशीय पिंड जो मंगल और बृहस्पति के बीच पाए जाते है ?
उत्तर क्षुद्र गृह (astroids)
तट रेखा से समुद्र में वह अधिकतम दूरी कितनी है जहा तक किसी देश का अनन्य आर्थिक क्षेत्र फैला होता है ?
उत्तर 200 नौटीकल मील
किस वर्ष पुर्तगाली बस्तियों का भारत में विलय हुआ ?
उत्तर 1962
गाँधी जी किस आन्दोलन के दोरान भूख हड़ताल को सर्वप्रथम सत्त्याग्रह के रूप में प्रयोग किया ?
उत्तर अहमदावाद आन्दोलन के दोरान
वल्लभ भाई पटेलको सरदार की उपाधि किसने दी ?
उत्तर वरदोली सत्त्याग्रह के सफल नेत्रत्त्व पर वहा की महिलाओ ने
क्रन्तिकारी संगठन अभिनव भारत की स्थापना किसने की ?
उत्तर विनायक दामोदर सावरकर
किस गुप्त कालीन शासक की मूर्ति सिक्को पर वीणा बजाते हुए मिलती है ?
उत्तर समुद्र गुप्त
सातवाहन वंश की संरक्षिका के रूप में किन दो महिलाओ ने शासन किया ?
उत्तर नागनिका और गोतमी
कांग्रेस के त्रिपुरी अधिवेशन में गाँधी समर्थित प्रत्यासी कोन था जिसे सुभाष चन्द्र बोसे ने पराजित किया ?
उत्तर पट्टाभि सीतारमैया (1939)
थिओसोफिकल सोसायाटी का अन्तराष्ट्रीय मुख्यालय 1882 मेंकहा बनाया गया ?
उत्तर अददयर (तमिलनाडु )
भारत में सर्व प्रथम नगरीय निकाय की स्थापना कहा हुई ?
उत्तर मद्रास (चेन्नई )
ब्रिटिश सरकार ने भारत विभाजन की घोषणा कब की ?
उत्तर 3 जून 1947
एसएससी,पीएससी परीक्षाओं की तैयारी करें कुछ इस तरह से
25 मार्च का इतिहास-भारत और पाकिस्तान के बीच वीसा मामला
ऐसे प्रश्न जो आपकी सफलता है लिए सहायक हो सकते है
आने वाली सरकारी नौकरी के लिए हो जाएं तैयार