बैंक,एसएससी ,रेलवे ,पीएससी की एक साथ तैयारी के लिए पढ़ें -

बैंक,एसएससी ,रेलवे ,पीएससी की एक साथ तैयारी के लिए पढ़ें -
Share:

बैंक,एसएससी ,रेलवे ,पीएससी जैसी अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए सामान्य-ज्ञान पर दें ध्यान जो सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी है. वैसे भी आपने पिछली प्रतियोगी परीक्षा में हिस्सा लिया होगा तो देखा ही होगा कि सामान्य ज्ञान से जुड़े बहुत से प्रश्न आते है. कई बार यह होता है की हमसे मैथ्स, रीजनिंग के सवाल नहीं बन पाते पर यदि हमारा सामान्य ज्ञान अच्छा है तो हम उस वक्त मैथ्स, रीजनिंग में मिलने वाले नंबर की कमी को पूरा कर सकते है. तो चलो अब करें तैयारी-

नन्द वंश का अंतिम शासक कोन था ?
उत्तर घनानंद 

संगम काल में रचित प्रसिद्ध तमिल व्याकरण ग्रन्थ कोनसा है ?
उत्तर तोलकाप्पियम

पानीपत का दूसरा युद्ध कब और किन किन के मध्य लड़ा गया ?
उत्तर 1556  में अकबर और हेमू के मध्य

किसी राज्य में विशन परिषद् के स्रजन और उन्नमूलन के लिए संसद को सिफारिस कोनसा निकाय करता है ?
उत्तर राज्य विधान सभा 

शुद्ध जल का Ph  कितना होता है ?
उत्तर 7  

जल का अधिकतम घनत्व किस तापमान पर होता है ?
उत्तर 4 डिग्री सेंटीग्रेड 

सुलह ऐ कुल की नीति किस मुग़ल सम्राट ने की ?
उत्तर अकबर 

फतेहपुर सीकरीमें इबादतखाना किसने बनवाया ?
उत्तर अकबर

मलिक काफूर किसका जनरल था ?
उत्तर अलाउद्दीन खिलजी का 

दक्षिण भारत में जैन  धर्म ले जाने का श्रेयकिसको है ?
उत्तर भद्रबाहु 

दक्षिण भारत के होयसल राजवंश की राजधानी कहा थी ?
उत्तर द्वारसमुद्र

आजाद हिंद फोज की महिला रेजीमेन्ट, झाँसी की रानी  रेजीमेन्ट, किसके कमांड में थी ?
उत्तर लक्ष्मी सहगल 

सिन्धु घाटी सभ्यता का वह स्थान जहा गोदी (दोकयार्ड )था ?
उत्तर लोथल 

शाम को एवं रात्रि में मंद द्रषटी (रंतोधी रोग ) किस विटामिन की कमी से होता है ?
उत्तर विटामिन ऐ (A )

मिश्रित खेती (mixed farming ) किसे  कहते हैं?
उत्तर कृषि कार्य के साथ पशुपालन करना

जोहरी का रुज (jeweller 'rouge  ) किसे कहते हैं ?
उत्तर फेरिक आक्साइड 

सेक्रेट्री ऑफ़ स्टेट फार इंडिया को भारत सरकार पर सर्वोच्च नियंत्रण की शक्ति कब दी गई ?
उत्तर गवर्मेंट ऑफ़  इंडिया एक्ट 1858 

दिल्ली सल्तनत में सैयद वंश की स्थापना किसने की ?
उत्तर खिज्र खा 

लोंग(मसाला ) वनस्पति के किस अंग से प्राप्त होती है ?
उत्तर पुष्प कलिया(flower buds )

रेलवे ग्रुप C और D की समस्त परीक्षाओं के लिए उपयोगी सामान्य ज्ञान

एसएससी,पीएससी परीक्षाओं की तैयारी करें कुछ इस तरह से

25 मार्च का इतिहास-भारत और पाकिस्तान के बीच वीसा मामला

ऐसे प्रश्न जो आपकी सफलता है लिए सहायक हो सकते है

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -