ग्रुप C और D की समस्त राज्य स्तरीय परीक्षाओं की करें तैयारी

ग्रुप C और D की समस्त राज्य स्तरीय परीक्षाओं की करें तैयारी
Share:

आने वाली ग्रुप C और D की समस्त राज्य स्तरीय परीक्षाओं में पूछे जाने वाले सामान्य ज्ञान के प्रश्न की तैयारी के लिए उपयोगी प्रेक्टिस  सेट जो आपको सफल बनाने में सहायक होगा,वैसे भी आपने किसी न किसी प्रतियोगी परीक्षा में देखा ही होगा की सामान्य ज्ञान के बहुत से प्रश्न अक्सर पूछे जाते है.

एक सींग वाला गेंडा कहाँ पाया जाता है— असम व पश्चिम बंगाल

देश हंगुल परियोजना कब शुरू की गई— 1970 ई.

शेर परियोजना कब शुरू की गई— 1972 ई.

बाघ परियोजना कब शुरू की गई— 1973 ई.

घड़ियाल परियोजना कब शुरू की गई— 1974 ई.

गैंडा परियोजना कब शुरू की गई— 1987 ई.

हिमचीता परियोजना कब शुरू की गई— 1987 ई.

मगर प्रजनन परियोजना कब शुरू की गई— 1975 ई.

लाल पांडा परियोजना कब शुरू की गई— 1996 ई.

हाथी परियोजना कब शुरू की गई— 1991 ई.

सबसे अधिक बाघ संरक्षित स्थल किस राज्य में हैं— मध्य प्रदेश

रुपए का सर्वप्रथम अवमूल्यन कब हुआ— 20 सितंबर, 1949

दूसरी बार रुपए का अवमूल्यन कब हुआ— 6 जून, 1966

रुपए का तीसरी बार अवमूल्यन कब हुआ— 1 जुलाई, 1991

भारत का विश्व दुग्ध उत्पादन में कौन-सा स्थान है— पहला

कुल पशुओं की संख्या की दृष्टि से विश्व में भारत का कौन-सा स्थान है— दूसरा

कुल पशुओं की संख्या की दृष्टि से विश्व में कौन-सा देश पहले स्थान पर है— ब्राजील

अंडों के उत्पादन में भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है— तीसरा

विश्व का सबसे बड़ा चमड़ा उत्पादक देश कौन-सा है— भारत

ऑपरेशन फ्लड’ कार्यक्रम कब शुरू किया गया— 1970

ऑपरेशन फ्लड’ कार्यक्रम किसके उत्पादन में बढ़ोतरी से संबंधित है— दूध

‘ऑपरेशन फ्लड’ कार्यक्रम के सूत्रधार कौन थे— डॉ. वर्गीज कूरियन

विश्व में समुद्री मत्स्य उत्पादन में भारत का कौन-सा स्थान है— छठा

विदेशों में स्थित विदेशी बैंकों के साथ विदेशी मुद्रा में भारतीय बैंकों द्वारा रखे गए खाते को क्या कहते हैं— नोस्ट्रो एकाउंट्स

भारत में मुद्रास्फीति की गणना किस पर आधारित है— थोक मूल्य सूचकांक

किस स्थिति में मुद्रा के मूल्य में वृद्धि होती है तथा वस्तुओं एवं सेवाओं की कीमतों में गिरावट होती है— मुद्रा संकुचन या अवस्फीति

मुद्रास्फीति के दुष्परिणामों को दूर करने के लिए जान-बूझकर मुद्रा की मात्रा कम करने का क्या कहते हैं— मुद्रा अपस्फीति

सकल घरेलू (जीडीपी) में कृषि एवं संबंध क्षेत्र का हिस्सा कितना है— 13.67 प्रतिशत

1950-51 में भारत के सकल घरेलू उत्पाद में कृषि का योगदान कितना था— 52.2 प्रतिशत

रबी की फसलों की बुआई कब की जाती है— अक्टूबर, नवंबर, दिसंबर

रबी की फसलों में कौन-सी फसलें आती हैं— गेहूँ, जौ, चना मटर, सरसों व आलू आदि

खरीफ की फसलों में कौन-सी फसलें आती हैं— ज्वार, बाजरा, मक्का, तिल, मूँगफली, अरहर आदि

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए पढ़ें समान्य ज्ञान विशेष

नदियों और पर्वत-पठारों से संबंधित कुछ ऐसे प्रश्न जो अक्सर किसी न किसी प्रतियोगी परीक्षा में आते है-

7 अप्रैल -विश्व स्वास्थ्य दिवस के साथ जानिए आज का इतिहास

मध्यप्रदेश राज्य स्तरीय समस्त प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए पढ़ें सामान्य-ज्ञान

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -