प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आवश्यक होगें कुछ ऐसे प्रश्न जो आपकी सफलता के लिए सहायक हो सकते है, तो चलो एक बार फिर कुछ ऐसे प्रश्नों पर चर्चा करते है जो किसी न किसी प्रतियोगी परीक्षा में पूछ लिए जाते है. वैसे भी आपने देखा ही होगा की प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य-ज्ञान से जुड़े बहुत से प्रश्न पूछ लिए जाते है.
गुप्त साम्राज्य का संस्थापक किसे माना जाता है ? – श्रीगुप्त
कांगड़ा ( हिमाचल प्रदेश ) के पठियार और कन्हियारा के प्राचीन चट्टानी शिलालेख किस लिपि में है ? – ब्राह्मी और खरोष्ठी
उस पुरास्थल का नाम बताइए जहाँ पर हड़प्पाकालीन जुते हुए खेत का प्रमाण मिलता है ? – कालीबंग
बौद्ध संघ के नियमो का उल्लेख कहाँ मिलता है ? – विनय पिटक में
जोर्वे संस्कृति का सबसे बड़ा स्थल किसे माना जाता है ? – बनवाली ( हरियाणा )
अथर्ववेद में किसे प्रजापति की दो पुत्रियों के समान माना गया है ? – सभा एवं समिति को
ब्रिटिश शासन के दौरान उत्तर प्रदेश में भूमि पंजीकरण किस अधिकारी द्वारा किया जाता था ? – लेखपाल
किस सुल्तान ने गढ़मुक्तेश्वर की मस्जिद की दीवारों पर अपने शिलालेख में स्वयं को ‘ खलीफा का सहायक ‘ कहा है ? – अल्ल्लाउद्दीन खिलजी
अशोक के किस शिलालेख में पशुबलि को निषिद्ध किया गया ? – प्रथम शिलालेख
सर्वप्रथम सती-प्रथा का उल्लेखनीय प्रमाण किस अभिलेख में मिलता है ? – एरण अभिलेख में ( गोपराज नामक सेनापति की पत्नी के सती होने का )
प्राचीन काल में बौद्ध संस्कृति का अंतर्राष्ट्रीय केंद्र माना जाता था ? – नालंदा
एलोरा के कैलाश मंदिर का निर्माण किसके द्वारा करवाया गया था ? – राष्ट्रकूट नरेश कृष्ण प्रथम
उर, सभा तथा नगरम का सम्बन्ध किस राजवंश से था ? – चोल
मुसलमानों से लिया जाने वाला एकमात्र कर था ? – जकात
अकबर के शासनकाल में प्रचलित चौकोर चांदी के सिक्के किस नाम से प्रचलित थे ? – जलाली
फारसी कविता का भारतीयकरण करने वाला प्रथम कवि कौन था ? – आमिर खुसरो
दोआब की आर्थिक क्षमता समझने वाला प्रथम सुल्तान कौन था ? – इल्तुतमिश
मुग़ल शासको के अंतर्गत मनसबदारी प्रथा की उत्पत्ति कहाँ से हुई थी ? – मध्य एशिया
आगरा के किले की मोती मस्जिद का निर्माण किसने करवाया था ? – शाहजहाँ
चौरी-चौरा की घटना किस वायसराय के काल में हुई थी ? – लार्ड रीडिंग ( 1921-1926
2017 की समस्त प्रतियोगी परीक्षा विशेष समान्य ज्ञान
8 अप्रैल का इतिहास -अंग्रेज़ों पर पहली गोली चलाने वाले मंगल पांडेय को हुई फाँसी