कॉम्पिटिटिव एग्जाम में आते है ऐसे प्रश्न

कॉम्पिटिटिव एग्जाम में आते है ऐसे प्रश्न
Share:

2017 में आने कॉम्पिटिटिव एग्जाम में सामान्य ज्ञान से जुड़े ये ऐसे प्रश्न जो आपकी सफलता के लिए होंगे सहायक, वैसे आपने देखा ही होगा की कॉम्पिटिटिव एग्जाम में सामान्य ज्ञान के बहुत से प्रश्न पूछे जाते है.

प्रश्न - अपातन बिन्दु किसे कहते हैं?
उत्तर - आपतित किरण परावर्तक पृष्ठ के जिस बिन्दु पर आकर टकराती है वह बिन्दु आपतन बिन्दु कहलाता है.

प्रश्न - अभिलम्ब किसे कहते हैं?
उत्तर - आपतन बिन्दु से पृष्ठ के लम्बवत खींची गयी रेखा अभिलम्ब कहलाती है.

प्रश्न - आपतन कोण किसे कहते है?
उत्तर - आपतित किरण तथा अभिलम्ब के मध्य बना कोण आपतन कहलाता हैं.

प्रश्न - परावर्तन कोण किसे कहते हैं?
उत्तर - परावर्तित किरण तथा अभिलम्ब के मध्य बना कोण परावर्तन कोण कहलाता है.

प्रश्न - नियमित परावर्तन किसे कहते हैं?
उत्तर - जब प्रकाश का परावर्तन किसी चिकनी सतह से होता है, तो प्रकाश किरणे परावर्तन के पश्चात् एक-दूसरे के समान्तर होती हैं. इस प्रकार के परावर्तन को नियमित परावर्तन कहते हैं.

प्रश्न - अनियमित या विसरित परावर्तन किसे कहते हैं?
उत्तर - जब प्रकाश का परावर्तन किसी खुदरे सतह से होता है, तो प्रकाश किरणे परावर्तन के पश्चात् विभिन्न दिशाओं में फ़ैल जाती हैं. इस प्रकार के परावर्तन को नियमित या विसरित परावर्तन कहते हैं.

प्रश्न - प्रकाश की उत्क्रमणीयता किसे कहते हैं?
उत्तर - प्रकाश में अपने गमन पथ को उत्क्रमित करने का गुण निहित होता है. प्रकाश के इस गुण को प्रकाश की उत्क्रमणीयता कहते हैं.

प्रश्न - दृश्य प्रकाश की तरंगदैर्ध्य है?
उत्तर - 4000 Å से 8000 Å तक

प्रश्न - प्रकाशिक माध्यम किसे कहते हैं ?
उत्तर - प्रकाश जिन माध्यमो से होकर गुजरता है, उसे प्रकाशिक माध्यम कहते हैं.

प्रश्न - पारदर्शक माध्यम कसे कहते हैं ?
उत्तर - जिन माध्यमो से प्रकाश का अधिकांश भाग गुजर जाता है उसे पारदर्शक माध्यम कहते हैं.

प्रश्न - पारभासक माध्यम किसे कहते हैं ?
उत्तर - जिन माध्यमो से प्रकाश का केवल आंशिक भाग ही गुजर पाता है, उसे पारभासक माध्यम कहते हैं.

प्रश्न - अपारदर्शक माध्यम किसे कहते हैं?
उत्तर - जिन माध्यमो से प्रकाशका कोई भी भाग नही गुजर पाता है, उसे अपारदर्शक माध्यम कहते हैं.

प्रतियोगी परीक्षाएं आने ही वाली है-चलो करें तैयारी

यदि आपका सामान्य ज्ञान,और कंप्यूटर ज्ञान कमजोर हो तो अवश्य पढ़ें

समस्त प्रतियोगी परीक्षा के लिए उपयोगी प्रेक्टिस सेट

सरकारी नौकरी की करें तैयारी - पढ़ें भौतिक शास्त्र के ऐसे प्रश्न

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -