प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले समस्त उम्मीदवारों के लिए सामान्य ज्ञान से जुडी कुछ महत्वपूर्ण बातें जो अक्सर पूँछी जाती है.वैसे भी अपने देखा ही होगा की प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान से जुडी बहुत सी बातें पूँछ ली जाती है. तो आइए अब हम भी कुछ ऐसी बातों को जानते है-
रेफ्रिजरेटर न्यून दाब पर द्रव के वाष्पन सिद्धान्त पर कार्य करता है.
रेफ्रिजरेटर मेँ अमोनिया, मिथाइल क्लोराइड, क्लोरोफ्लोरो कार्बन (फ्रीऑन) एवं हाइड्रोफ्लोरो कार्बन प्रशीतक के रूप मेँ काम मेँ लाये जाते हैँ.
किसी चालक मेँ विद्युत धारा प्रवाहित करने पर वह गर्म हो जाता है इसे विद्युत धारा का ऊष्मीय प्रभाव कहते हैँ.
हीटर, प्रेस, विद्युत केतली, टोस्टर, ऑवन आदि युक्तियाँ धारा के ऊष्मीय प्रभाव पर कार्य करती हैँ. इन सभी युक्तियोँ मेँ प्रायः नाइक्रोम जैसी मिश्र धातु के तापन तन्तु काम मेँ लाये जाते हैँ.
बैसेमर विधि से फफोलेदार ताँबा प्राप्त होता है.
अपरिस्कृत लोहा ढलवां लोहा या कच्चा लोहा कहलाता है जबकि पिटवा लोहा, लोहे का शुद्ध रूप होता है.
सल्फर का उपयोग मुख्य रूप से गंधक का अम्ल, बारूद, औषधी एवं कीटनाशी के रूप मेँ किया जाता है.
फॉस्फोरस का उपयोग दियासलाई उद्योग, मिश्रधातु तथा कीटनाशी यौगिकोँ के निर्माण मेँ किया जाता है जबकि इसके यौगिक उर्वरक के रूप मेँ प्रयुक्त होते हैँ.
वायुमण्डल की ओजोन परत सूर्य की किरणोँ से आने वाली हानिकारक पराबैँगनी किरणोँ का अवशोषण करती है.
गन्धक के अम्ल का उपयोग डिटर्जेन्ट उद्योगोँ मेँ, विद्युत बैटरी तथा प्रयोगशाला मेँ बहुतायत से किया जाता है.
हाइड्रोक्लोरिक अम्ल का उपयोग क्लोरीन गैस के निर्माण तथा विरंजक चूर्ण बनाने मेँ किया जाता है.
सीमेन्ट मेँ चूना, सिलिका, ऐलूमिना, मैग्नीशियम ऑक्साइड तथा फेरिक ऑक्साइड आदि होते हैँ.
प्लास्टर ऑफ पेरिस कैल्सियम का अर्द्धहाइड्रेट होता है जो खिलौने, मूर्तियाँ तथा प्लास्टर के काम आता है.
क्रिस्टलीय अपररूपोँ मेँ हीरा, ग्रेफाइट एवं फुलरीन प्रमुख हैँ.
हीरा अत्यधिक कठोर, ताप एवं विद्युत का कुचालक होता है.
ग्रेफाइट नर्म व चिकना, ताप एवं विद्युत का सुचालक होता है.
एल्केनोँ के पॉली क्लोरोफ्लोरो व्युत्पन्नोँ को क्लोरो–फ्लुओरो कार्बन या फ्रीऑन कहते हैँ. फ्रीऑन का उपयोग प्रशीतक के रूप मेँ किया जाता है.
संपीडित प्राकृतिक गैस (CNG) का उपयोग ईंधन के रूप मेँ तथा महानगरोँ मेँ चलने वाले वाहनोँ मेँ पेट्रोल तथा डीजल के विकल्प के रूप मेँ किया जा रहा है.
प्राकृतिक रबर आइसोप्रीन का बहुलक होता है.
प्राकृतिक रबर को गंधक के साथ गर्म करना वल्कीनीकरण कहलाता है.
साबुन एवं अपमार्जक निर्माण की क्रियाविधि भिन्न–भिन्न है. अपमार्जक कठोर जल के साथ भी अच्छे परिणाम देते हैँ.
प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए उपयोगी महत्वपूर्ण तथ्य
आने वाली प्रतियोगी परीक्षा के लिए - विशेष सामान्य ज्ञान