बहुत से विभागों में होने वाली भर्ती के लिए ली जाने वाली परीक्षाओं में सामान्य- ज्ञान के बहुत से प्रश्न पूछे जाएगें, तो चलो अभी से ऐसे प्रश्नों की करें तैयारी जो हमारी सफलता के लिए होंगे सहायक. वैसे भी आपने देखा ही होगा की प्रत्येक प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान के बहुत से प्रश्न अक्सर पूछे ही जाते है.
अंटार्कटिका में भारत द्वारा अनुरक्षित दो अनुसंधान केन्द्रों का नाम बताएं ?
A ) सागरनिधि और यमुनोत्री
B ) गंगोत्री और हिमाद्रि
C ) इनमें से कोई नहीं
D ) मैत्री और भारती
उत्तर- गंगोत्री और हिमाद्रि
सिनकोना का कौन सा भाग औषधि देता है ?
A ) फलभित्ति
B ) भ्रूणपोष
C ) छाल
D ) पत्तियां
उत्तर- छाल
2011 की जनगणना के अनुसार, किस राज्य की आबादी अधिकतम थी?
A ) तमिलनाडु
B ) महाराष्ट्र
C ) उत्तर प्रदेश
D ) केरल
उत्तर- उत्तर प्रदेश
तार्किक अनुक्रम में डेटा को सुव्यवस्थित करने की प्रकिया को क्या कहते हैं ?
A ) सॉर्टिंग
B ) रेप्रोडूसिंग
C ) सम्मारिजिंग
D ) क्लॉसिफाइंग
उत्तर- सॉर्टिंग
प्रषिद्ध चिपको आंदोलन किससे सम्बद्ध है ?
A ) वृक्ष
B ) बाघों को बचाना
C ) आर्द्र भूमि को बचाना
D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- वृक्ष
विद्युत केन्द्रों से उत्सृजित कौन से गैस अम्लीय वर्षा का कारण बनती है ?
A ) नाइट्रोजन
B ) कार्बन डाइऑक्सिड
C ) सल्फर डाइऑक्साइड
D ) हीलियम
उत्तर- सल्फर डाइऑक्साइड
ऑस्ट्रेलियाई ओपन मिक्स्ड डबल्स फाइनल 2015 का विजेता कौन था ?
A ) मूरे (UK ) और मारिया शारापोवा (रूस )
B ) जोकीविक (सर्बिया ) और सेरेना विलियम्स (अमेरिका )
C ) क्रिस्टीना एम्लेडोनोविक (फ़्रांस ) और डेनियल नेस्टर (कनाडा )
D ) मार्टिना हिंगिस (स्विट्जरलैंड ) और लिएंडर पेस (भारत )
उत्तर- मार्टिना हिंगिस (स्विट्जरलैंड ) और लिएंडर पेस (भारत )
वर्ष 2012 -2013 में किस राज्य में गेंहूँ का सर्वाधिक उत्पादन हुआ ?
A ) तमिलनाडु
B ) उत्तर प्रदेश
C ) पश्चिम बंगाल
D ) हरियाणा
उत्तर- उत्तर प्रदेश
MPPSC जैसी अन्य परीक्षाओं के लिए उपयोगी प्रश्न बैंक
आने वाली सरकारी नौकरियों में सफलता चाहते है तो पढ़ें -सामान्य ज्ञान
सामान्य ज्ञान के कुछ ऐसे प्रश्न जो प्रतियोगी परीक्षाओं में आते है
अब सरकारी विभागों में होंगी भर्तियां-तो चलो करें तैयारी