पिछली प्रतियोगी परीक्षा में देखा ही होगा की सामान्य -ज्ञान से जुड़े बहुत से प्रश्न आते है. कई बार यह होता है की हमसे मैथ्स, रीजनिंग के सवाल नहीं बन पाते पर यदि हमारा सामान्य ज्ञान अच्छा है तो हम उस वक्त मैथ्स, रीजनिंग में मिलने वाले नंबर की कमी को पूरा कर सकते है. तो चलो अब करें तैयारी-
भारत के किस राज्य में रबर का सबसे अधिक उत्पादन होता है ? केरल
कोलकाता किस नदी के किनारे है ? हुगली
पौधों में जीवन होता है’ यह किस भारतीय वैज्ञानिक ने बताया था ? जगदीश चन्द्र बसु
महात्मा गाँधी द्वारा साबरमती आश्रम कहाँ स्थापित किया गया ? अहमदाबाद
मनुष्य के शरीर में कितने गुणसूत्र होते हैं ? 23 जोड़े या 46
चंद्रग्रहण कब लगता है ? पूर्णिमा
भारत छोड़ो आन्दोलन कब शुरु हुआ ? 8 अगस्त 1942
मनुष्य के शरीर का सामान्य रक्तदाब कितना होता है ? 80 से 120 मि.मी.
उत्तरी गोलार्द्ध में सबसे छोटा दिन कब होता है ? 22 दिसंबर
रामचरितमानस’ किसने लिखी ? तुलसीदास
प्रथम एशियाई खेल कब और कहाँ आयोजित किए गए ? मई 1951 में नयी दिल्ली में
वायुमंडलीय दाब किस यंत्र से मापा जाता है ? बैरोमीटर
हरियाणा का पहला महिला विश्वविद्यालय कौनसा है और कहाँ है ? भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय खानपुर कलां (सोनीपत)
टेस्ट मैचों की एक पारी में सभी दसों विकेट लेने वाला भारतीय कौन है ? अनिल कुंबले
सन 2018 में फुटबॉल विश्वकप कहाँ होगा ? रूस
संसार में सर्वाधिक जनसंख्या वाला देश कौनसा है ? चीन
राष्ट्रपति लोकसभा में कितने सदस्य मनोनीत कर सकता है ? 2
सर्वग्राही रक्त समूह कौन सा है ? AB
असहयोग आन्दोलन किस वर्ष शुरु हुआ ? 1920
पेनाल्टी स्ट्रोक’ किस खेल में प्रयुक्त होता है ? हॉकी
भारतीय संसद का निम्न सदन कौनसा है ? लोकसभा
सिख धर्म की स्थापना किसने की थी ? गुरु नानकदेव ने
भारत में जनगणना कितने वर्षों बाद होती है ? 10
मेघदूत किसकी रचना है ? कालिदास
भारत की स्वतंत्रता के समय ब्रिटेन का प्रधानमंत्री कौन था ? क्लेमेंट एटली
रेलवे , बैंक जैसी अन्य परीक्षाओं में आने वाले कंप्यूटर सम्बन्धी प्रश्न