एक नजर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी पर

एक नजर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी पर
Share:

आपने भी किसी न किसी प्रतियोगी परीक्षा में देखा ही होगा की सामान्य ज्ञान से जुड़े बहुत से प्रश्न आते है. कई बार यह होता है की हमसे मैथ्स, रीजनिंग के सवाल नहीं बन पाते पर यदि हमारा सामान्य ज्ञान अच्छा है तो हम उस वक्त मैथ्स, रीजनिंग में मिलने वाले नंबर की कमी को पूरा कर सकते है. तो चलो अब करें तैयारी-

भारत के संघीय क्षेत्र ‘दादरा और नगर हवेली’ की राजधानी कौनसी है ? -सिल्वासा

क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का सबसे बड़ा राज्य कौनसा है ? -राजस्थान

पृथ्वी दिवस कब मनाया जाता है ? -22 अप्रैल

फूलों की घाटी किस राज्य में है ? -उत्तराखंड में

वर्ष 2011 में नवनिर्मित राष्ट्र दक्षिणी सूडान की राजधानी कौनसी है ?- जूबा

योजना आयोग का अध्यक्ष कौन होता है ? -प्रधानमंत्री

आईने अकबरी का लेखक कोन था ? -अबुल फजल

 होपमेन कप किस खेल से सम्बंधित है ? -टेनिस

देशबंधु के नाम से कोन जाने जाते है ? -चितरंजन दास

अशोक चक्र मे कितनी तिलिया होती है? -24

भारत मे सबसे पहली फिल्म कौन सी बनी? -राजा हरिश्चन्द्र

सबसे छोटी हड्डी कौनसी है ? -स्टेपिज़

सबसे बड़ी हड्डी कौनसी है ? -फीमर (जांघ की हड्डी )

मानव शरीर में कितनी पेशियाँ हैं ? -639

लाल रक्त कणिका (RBC) का जीवनकाल कितना होता है ? -120 दिन

जंग लगने से बचाने के लिए लोहे पर जस्ते की परत चढ़ाने की क्रिया को क्या कहते है? -जस्तीकरण या गल्वेनिकरण (गेल्वेनाइजेशन)

मानव शरीर की सबसे बड़ी ग्रंथि का नाम क्या है?- यकृत

भारत का प्रथम तेल शोधन संयंत्र कहां पर स्थित है? -डिगबोई (असोम)

UNESCO द्वारा कलिंग पुरस्कार किस क्षेत्र के लिए दिया जाता है ? -विज्ञान के क्षेत्र में

हैदराबाद में चार मीनार का निर्माण किसने करवाया ? -कुली कुतुबशाह

स्वेत क्रांति का सम्बन्ध किस से है ? -दूध से

भारत का सबसे पुराना चालू रेल इंजन कौन सा है ? -फेयरी क्वीन

भारत में आपातकाल की प्रथम घोषणा कब की गई ? -चीनी आक्रमण के समय (26 अक्टूबर 1962)

चलो करें प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कुछ इस तरह से

जानिए- महात्मा गाँधी और हिन्दी साहित्यकार माखन लाल चतुर्वेदी के निधन और इतिहास की अन्य बातें

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -