आप जब भी किसी न किसी राज्य की समस्त प्रतियोगी परीक्षा में सम्मिलित होते है तो देखते ही होगें की सामान्य-ज्ञान से जुड़े बहुत से प्रश्न अक्सर पूछे ही जाते है.अब चाहे वे विज्ञान, इतिहास ,या अन्य किसी भी क्षेत्र के क्यों न हो, तो आइए अब हम कुछ ऐसे प्रश्न पर चर्चा करते है.
तत्त्व जो उर्वरक में नहीं पाया जाता है?
उत्तर- क्लोरीन,
इथिलीन का IUPAC नाम है?
उत्तर- इथीन,
सोडियम बाइकार्बोनेट क्या है?
उत्तर- बेकिंग सोडा,
पी.वी.सी. का पूर्ण रूप क्या है?
उत्तर- पॉली विनाइल क्लोराइड,
प्रकाश संश्लेषण में ऑक्सीजन गैस की उत्पत्ति किसके अपघटम से निकलती है?
उत्तर- जल अणु,
भोपाल गैस त्रासदी (1984) में कौन-सी गैस लीक हुई थी?
उत्तर- मिथाइल आइसो साइनेट,
अन्तर्राष्ट्रीय पद्धति में कुल कितने मूल मात्रक होते है?
उत्तर- 3,
विकिरण चिकित्सा में कौन-सी गैस प्रयुक्त होती है?
उत्तर-रेडॉन,
फुलरीन किस तत्व का अपरूप है?
उत्तर- कार्बन,
जल-काँच किसे कहते हैं?
उत्तर-सोडियम सिलिकेट (Na2 Sio3) को,
कार्नोलाइट किसका अयस्क है?
उत्तर- मैग्नेशियम का,
पदार्थ के परमाणु सिद्धान्त की खोज किस वैज्ञानिक ने की थी?
उत्तर-जॉन डाल्टन ने,
SSC CGL, SSC CPO, SSC CHSL जैसी अन्य परीक्षाओं में पूछे जाते है कुछ ऐसे प्रश्न
सामान्य-विज्ञान से जुड़े कुछ ऐसे प्रश्न जो आने वाली प्रतियोगी परीक्षा के लिए होगें उपयोगी