नई दिल्ली: सामान्य ज्ञान, मैथ्स और रीजनिंग के प्रश्नोत्तर से हटकर आज हम CTET एवं TET से संबन्धित सामान्य ज्ञान की बात करने वाले है. जो आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकती है-
1. वह अवस्था जब बच्चा तार्किक रूप से वस्तुओं व घटनाओं के विषय में चिंतन प्रारंभ करता हैं, वह कौनसी अवस्था है?
-मूर्त-संक्रियात्मक अवस्था
2. मन का मानचित्रण संबंधित है ?
-मन की क्रियाशीलता पर अनुसंधान से
3. विशेष रूप से प्राथमिक स्तर पर विद्यार्थियों की सीखने सम्बन्धी समस्याओं को संबोधित करने का सबसे बेहतर तरीका है ?
-अक्षमता के अनुरूप विभिन्न शिक्षण-पद्धतियों का प्रयोग करना
4. निम्न में से कौन-सा बच्चे की सामाजिक-मनोवैज्ञानिक आवश्यकतओं के साथ संबद्ध नहीं है ?
-शरीर से अपशिष्ट पदार्थों का नियमित रूप से बाहर निकलना
5. वह कौन-सा कथन है जहाँ बच्चे के संज्ञानात्मक विकास को सबसे बेहतर तरीके से परिभाषित किया जा सकता है ?
-विद्यालय एवं कक्षा पर्यावरण
6. बच्चे दुनिया के बारे में अपनी समझ का सृजन करते हैं, इसका श्रेय किसको जाता है ?
-पियाजे
7. शिक्षा के क्षेत्र में पाठ्यचर्या शब्दावली किस की ओर संकेत करती है ?
-विद्यालय का संपूर्ण कार्यक्रम जिसमें विद्यार्थी प्रतिदिन अनुभव प्राप्त करते हैं
8. निम्न में किसने कहा है कि शिशु अपने एवं अपने संसार के बारे में अधिकांश बातें खेल के माध्यम से सीखता है ?
-स्ट्रेंग
9. 'विकास कभी न समाप्त होने वाली प्रक्रिया है' यह विचार किससे सम्बन्धित है ?
-निरंतरता का सिद्धांत
10. निम्नलिखित में से किस अवस्था में बच्चे अपने समवयस्क समूह के सक्रिय सदस्य हो जाते हैं ?
-किशोरावस्था
11. बच्चों के बौद्धिक विकास की चार विशिष्ट अवस्थाओं की पहचान की गई ?
-पियाजे द्वारा
12. वह स्तर जिसमें बच्चा किसी वस्तु एवं घटना के बारे में तार्किक रूप से सोचना शुरू करता है, कहा जाता है ?
-मूर्त क्रियात्मक अवस्था
13. विद्यार्थियों को विद्यालय में खेलना क्यों उचित है ?
-यह सहयोग एवं शारीरिक संतुलन का विकास करेगा
14. परिवार एक साधन है ?
-अनौपचारिक शिक्षा का
15. एक शिक्षक विद्यार्थियों में सामाजिक मूल्यों को विकसित कर सकता है ?
-आदर्श रूप से बर्ताव कर
16. एक शिक्षक के लिए सबसे महत्वपूर्ण क्या है ?
-विद्यार्थियों की कठिनाइयों को दूर करना
17. बचपन का सांप्रतिक दृष्टिकोण की मान्यता है ?
-बचपन वृद्धि एवं परिवर्तन की एक अनूठी अवधि है
18. असंगठित घर से आनेवाला बच्चा सबसे अधिक कठिनाई का अनुभव करेगा ?
-स्वतंत्र अध्ययन में
19. चरित्र का विकास होता है ?
-इच्छाशक्ति द्वारा, नैतिकता द्वारा और बर्ताव एवं व्यवहार द्वारा
20. शिक्षक का बर्ताव होना चाहिए ?
-आदर्शवादी
हिंदी के यह प्रश्न करेंगे अंग्रजी माध्यम के विद्यार्थियों की मदद
जानिए भारत की महान रचनाओं और उनके लेखकों के बारे में
बैंक की प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न