नई दिल्ली: Central Teacher Eligibility Test (CTET) और Teachers Eligibility Test (TET) के प्रश्न पत्रों में अक्सर इस तरह के प्रश्न आ जाते हैं, जिनके बारे में हम कई बार पढ़ना भूल जाते है. तो चलिए आज हम इसी से संबंधित कुछ प्रश्नो के बारे में बात करते है-
शिक्षा के क्षेत्र में आप उपयुक्त एवं योग्य व्यक्तियों को किस प्रकार प्रेरित करेंगे ?
(A) उन्हें उपयुक्त पद देकर
(B) अच्छे वेतन द्वारा
(C) शोध, प्रोत्साहन एवं पुरस्कार देकर
(D) प्रशंसा द्वारा
उत्तर- शोध, प्रोत्साहन एवं पुरस्कार देकर
वर्तमान में किस प्रकार की शिक्षा छात्रों तथा समाज के लिए लाभप्रद है ?
(A) रोजगार परक व्यावसायिक शिक्षा
(B) विशेषज्ञता प्रदान करने वाली शिक्षा
(C) प्रौद्योगिक का ज्ञान देने वाली शिक्षा
(D) नैतिक मूल्यों को उजागर करनेवाली धार्मिक शिक्षा
उत्तर- रोजगार परक व्यावसायिक शिक्षा
बच्चों में मौलिक चिन्तन की शक्ति ?
(A) विकसित की जा सकती है
(B) स्वअध्ययन से बढ़ती है
(C) जन्मजात होती है
(D) A और B दोनों
उत्तर- A और B दोनों
आपके विचार में चिन्तन शक्ति विकसित करने का क्या उपाय है ?
(A) छात्रों को समस्या समाधान विधि से पढ़ाया जाये
(B) छात्रों में स्व-अध्ययन की आदत का विकास किया जाये
(C) छात्रों को खोज एवं व्रेन स्टार्मिंग विधि से पढ़ाया जाये
(D) ये सभी
उत्तर- ये सभी
एक शिक्षक के रूप में आप किस भावना को बढ़ाने में मदद करेंगे ?
(A) भेदभाव की भावना को
(B) ईर्ष्या की भावना को
(C) एक-दूसरे की मदद करने की भावना हो
(D) जाति-धर्म के नाम पर कोई भेदभाव नहीं हो
उत्तर- जाति-धर्म के नाम पर कोई भेदभाव नहीं हो
आप देश की दिशा बदलने में किसकी भूमिका महत्वपूर्ण मानते हैं ?
(A) उच्च विद्यालयों के शिक्षकों की
(B) शिक्षक केवल पढ़ा सकता है
(C) शिक्षक तो केवल छात्रों की दिशा बदल सकता है
(D) शिक्षकों के रचनात्मक कार्यों की
उत्तर- शिक्षकों के रचनात्मक कार्यों की
हमारी शिक्षा-प्रणाली तथा उसके गिरते स्तर में सुधार न होने का कारण है ?
(A) शिक्षा के प्रति सरकारी तन्त्र की उदासीनता
(B) जवाबदेही की भावना का अभाव
(C) योग्य अध्यापकों का चयन न होना
(D) ये सभी
उत्तर- ये सभी
शिशु शिक्षा के संबंध में आप की राय है ?
(A) शिशु शिक्षा छात्रावास में उत्तम होगी
(B) शिशु शिक्षा की जिम्मेदारी माँ के ऊपर होनी चाहिए
(C) स्त्रियां ही शिशुओं की अच्छी शिक्षक हो सकती हैं
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- शिशु शिक्षा की जिम्मेदारी माँ के ऊपर होनी चाहिए
आपके अनुसार प्रभावी संप्रेषण संभव हो सकता है ?
(A) आपके विस्तृत ज्ञान से
(B) जोर से बोलकर
(C) श्रोता के स्तर को जानकर
(D) आपके उचित शब्द प्रयोग से
उत्तर- श्रोता के स्तर को जानकर
छात्रों में श्रम के महत्त्व के विकास हेतु ?
(A) शिक्षक को स्वयं श्रम करना चाहिए
(B) छात्रों को श्रमजीवी लोगों के उदाहरण देने चाहिए
(C) छात्रों को समय-समय पर श्रम करने का अवसर देना चाहिए
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- छात्रों को समय-समय पर श्रम करने का अवसर देना चाहिए
8 वी पास वालों के लिए निकली सरकारी नौकरी, सैलरी है 28000 रूपये
भारतीय सेना ने NCC के 54 पद पर निकाली भर्ती
'खुली आंखो से देखे गए सपने ही होते है पूरे' -डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम