सामान्य ज्ञान के इन प्रश्नो की करें तैयारी

सामान्य ज्ञान के इन प्रश्नो की करें तैयारी
Share:

सामान्य ज्ञान के कुछ ऐसे प्रश्नों की तैयारी करते है जो किसी न किसी आने वाली प्रतियोगी परीक्षा के लिए अत्याधिक महत्वपूर्ण है.इन प्रश्नो की तैयारी रहेगी तो हम आसानी से उत्तर दे पाएगें और परीक्षा में अच्छे अंकों से सफलता हासिल कर पाएगें,वैसे भी आपने देखा ही होगा की सामान्य विज्ञान ,सामान्य ज्ञान के प्रश्न अक्सर परीक्षाओं में आते है. तो चलो अब करें तैयारी 

सर्वप्रथम हरितगृह प्रभाव (ग्रीन हाउस इफेक्ट) को बताने वाला वैज्ञानिक निम्न से कौन था→आर्थीनियस

विश्व के किस देश में सर्वाधिक जनसंख्या पायी जाती है→चीन

भारत में दक्षिण-पश्चिमी मानसून का समय सामान्यतः कब से कब तक होता है →जून से सितम्बर

निम्न में से कौन-सी नदी गंगा के बायें किनारे पर नहीं मिलती है→यमुना

विश्व का सबसे बड़ा द्वीप है→ग्रीनलैंड

निम्न में से किस राज्य की जनसंख्या महिलाओं के अनुकूल है→केरल

सुनामी किस भाषा का शब्द है→जापानी

भारत में तम्बाकू का सर्वाधिक मात्रा में निर्यात करने वाला बन्दरगाह निम्न में से कहाँ स्थित है→चेन्नई

पृथ्वी की आकृति सर्वोत्तम ढंग से किस शब्द से स्पष्ट की जा सकती है→लध्वक्ष गोलाभ से

जो पठार चारों ओर से पर्वत मालाओं द्वारा घिरे होते हैं, वे क्या कहलाते हैं→अंतरापर्वतीय पठार

सौरमण्डल की खोज किसने की→कॉपरनिकस

कैगा परमाणु विद्युत संयंत्र भारत के किस राज्य में स्थित है→कर्नाटक

रिक्टर पैमाने पर निम्नलिखित में से किसको मापा जाता है→भूकम्प की तीव्रता

भारत में ‘सफ़ेद क्रान्ति’ का जनक किसे माना जाता है→डॉ. वर्गीज़ कुरियन

आने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता चाहते है तो पढ़ें कुछ ऐसे प्रश्न

रेलवे और एसएससी परीक्षाओं में आते सामान्य -विज्ञान के ऐसे प्रश्न

8 जून का इतिहास-आज मनाया जाता है विश्व महासागर दिवस

सामान्य विज्ञान के प्रश्न जो अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में आते है

 

रणथम्भौर चीता शरण स्थल कहाँ पर है→राजस्थान

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -