अमेरिकी की जानी मानी सबसे बड़ी ऑटो कंपनी जनरल मोटर्स अपने मिशिगन प्लांट में 1,100 कर्मचारियों की छटाई करेगी। कंपनी ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि पिछले वर्ष नवंबर से कंपनी के अपने वर्कफोर्स में यह चौथी कटौती रही है।
आपको बता दे कि अकेडीय के नए वर्जन का निर्माण अब छोटे प्लैटफॉर्म पर किया जा रहा है, इसलिए इसका प्रॉड्शन पिछले साल गर्मी के मौसम से स्प्रिंग हिल, टेनेसी प्लांट में शिफ्ट कर दिया गया है। कंपनी अमेरिका में कम बिक्री की वजह से प्रॉडक्शन और नौकरियों में कटौती कर रही है। चौथे चरण की कटौती में कुल 4,400 कर्मचारी निकाले जाएगें। पिछले वर्ष के अंत तक कंपनी में 1,05,000 कर्मचारी थे। लेकिन कंपनी में अब भी 2015 के मुकाबले यूएस के ज्यादा कर्मचारी मौजुद हैं।
गौरतालाब है कि कंपनी डेट्रॉइट स्थित मुख्यालय वाली कंपनी लांसिंग डेल्टा टाउनशिप प्लांट में अपनी तीसरी शिफ्ट को बंद कर रही है जहां एक ही प्लैटफॉर्म पर तीन एसयूवी शेवरले ट्रावर्स, बुइक एंक्लेव और जीएमसी अकेडीय का उत्पाद किया जाता है।
मर्सिडीज़ की नई ई-क्लास को मिली 500 से अधिक बुकिंग
यामाहा 850 CC के साथ एडवेंचर मोटरसाइकिल बनाने के लिए कर रहा है तैयारी