इस्लामाबाद: पाकिस्तान के नए सेना प्रमुख के रूप में चुने गए जनरल कमर बाजवा ने मंगलवार को अपनी कमान संभाल ली है. रावलपिंडी में जनरल हेडक्वार्टर्स के पास आर्मी हॉकी स्टेडियम में चेंज ऑफ कमांड सेरिमनी के आयोजन के तहत जनरल कमर बाजवा ने आधिकारिक तौर पर पाकिस्तान के आर्मी चीफ के रूप में अपना पद संभाल लिया है.
आयोजित हुए इस कार्यक्रम में सेरिमनी के दौरान आर्मी चीफ राहील शरीफ ने जनरल बाजवा को 'कमांड स्टिक' सौंपी. साथ ही जनरल राहील शरीफ और जनरल बाजवा दोनों को गार्ड ऑफ ओनर भी दिया गया.
आपको बता दे की पाकिस्तान के आर्मी चीफ राहील शरीफ का कार्यकाल खत्म हो गया है. जिसके चलते पाकिस्तान के नए सेना प्रमुख के रूप में जनरल कमर बाजवा का नाम घोषित किया गया था. जिसके तहत आज उन्हें आर्मी चीफ की कमान सौपी गयी.
रावलपिंडी में जनरल हेडक्वार्टर्स के पास आर्मी हॉकी स्टेडियम में चेंज ऑफ कमांड सेरिमनी कार्यक्रम में सेना के सीनियर अफसर होने के साथ साथ रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ, संचार मंत्री मरियम खय्यूम, स्पीकर अयाज सादिक, सांसद और विदेशी राजदूत भी उपस्थित थे.