सामान्य विज्ञान से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण तथ्य जो परीक्षाओं के लिए होगें उपयोगी

सामान्य विज्ञान से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण तथ्य जो परीक्षाओं के लिए होगें उपयोगी
Share:

आने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आवश्यक होगें कुछ ऐसे प्रश्न सो आपकी सफलता है लिए सहायक हो सकते है. तो चलो एक बार फिर कुछ ऐसे प्रश्नों पर चर्चा करते है जो किसी न किसी प्रतियोगी परीक्षा में पूछ लिए जाते है. वैसे भी आपने देखा ही होगा की प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य-विज्ञान से जुड़े बहुत से प्रश्न पूछ लिए जाते है.

ब्रह्माण्ड में 100 अरब आकाश गंगाएँ हैं.
वैज्ञानिक जानकारी के अनुसार पृथ्वी का जन्म 4.56 अरब वर्ष पहले हुआ था.
सूर्य से पृथ्वी तक आने में प्रकाश को 8 मिनट 17 सेकंड लगते हैं.
प्रकाश की गति 186,000 मील प्रति सेकंड है.
पृथ्वी अपनी धुरी पर 1000 मील प्रति घण्टे की गति से घूमती है और अन्तरिक्ष में 67,000 मील प्रति घण्टे की गति से चक्कर लगाती है.

प्रतिवर्ष दस लाख भूकंप पृथ्वी को कँपाते हैं.
अब तक गिरे ओलों में सबसे बड़े ओले, जो कि बांग्लादेश में सन् 1986 में गिरा था, का वजन 1 किलो था.
गाज गिरने के कारण प्रतिवर्ष लगभग 1000 लोग मरते हैं.
DNA की खोज Swiss Friedrich Mieschler ने सन् 1869 में की थी.
वाट्सन (Watson) और क्रिक (Crick) ने सन् 1953 में DNA की आण्विक संरचना सुनिश्चित की थी.
थर्मामीटर की खोज सन् 1607 में गैलेलियो (Galileo) ने की थी.
आवर्धक लैंस (magnifying glass) की खोज इंग्लिशमैन रोगर बैकन (Englishman Roger Bacon) ने सन् 1250 में की थी.

बारूद (dynamite) का आविष्कार अल्फ्रेड नोबल (Alfred Nobel) ने सन् 1866 में किया था.
भौतिक शास्त्र के लिए नोबल पुरस्कार प्रथम बार सन् 1895 में विल्थेलम रोन्टगन (Wilhelm Rontgen) को एक्स-रे की खोज के लिए मिला था.
क्रिश्चन बर्नाड (Christian Barnard) ने सन् 1967 में पहली बार हृदय
प्रतिरोपण (heart transplant) किया था.
एक विद्युत पैदा करने वाली मछली 650 वोल्ट तक बिजली पैदा कर सकती है.
मनुष्य के पेट में पाया जाने वाला टेपवर्म (tapeworm) नामक कृमि 22.9 मीटर तक लंबा हो सकता है.

रेलवे जैसी अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाने वाली सामान्य-विज्ञान

प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी सामान्य-विज्ञान

सामान्य -विज्ञान से जुड़े कुछ ऐसे प्रश्न जो प्रतियोगी परीक्षाओं में आते है

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -