रेलवे और एसएससी परीक्षाओं में आते सामान्य -विज्ञान के ऐसे प्रश्न

रेलवे और एसएससी परीक्षाओं में आते सामान्य -विज्ञान के ऐसे प्रश्न
Share:

सामान्य विज्ञान के कुछ ऐसे प्रश्नों की तैयारी करते है जो किसी न किसी आने वाली प्रतियोगी परीक्षा के लिए अत्याधिक महत्वपूर्ण है.इन प्रश्नो की तैयारी रहेगी तो हम आसानी से उत्तर दे पाएगें और परीक्षा में अच्छे अंकों से सफलता हासिल कर पाएगें,वैसे भी आपने देखा ही होगा की सामान्य विज्ञान ,सामान्य ज्ञान के प्रश्न अक्सर परीक्षाओं में आते है. तो चलो अब करें तैयारी 

ग्लूकोमा रोग शरीर के किस अंग से संबंधित है?
उत्तर- आंख से

प्रकाश के प्राथमिक रंग कौनसे हैं?
उत्तर- लाल, हरा व नीला (RGB)

ह्रदय के लिए उपयोगी यंत्र पेस मेकर का क्या कार्य है?
उत्तर- दिल की धड़कन नियमित बनाए रखना

मानव शरीर में रूधिर बैंक का कार्य कौन करता है?
उत्तर- तिल्ली

मानव शरीर में रक्त के शुद्धिकरण को कहते हैं?
उत्तर- डायलेसिस

रक्त का लाल रंग किसके कारण होता है?
उत्तर- हीमोग्लोबिन

एथेलीट फूट बीमारी किसके कारण होती है?
उत्तर- फफूंद से

विश्व की पहली महिला अंतरिक्ष यात्री का नाम क्या है?
उत्तर- वेलेंटाइना तेरेश्कोवा

बीसीजी का टीका नवजात शिशु को कितने दिन के भीतर लगाना चाहिए?
उत्तर- सात दिन के

अग्निशमन यंत्र में कौनसी तकनीक काम में ली जाती है?
उत्तर- वाटरजेट

मानव शरीर में विटामिन ए किस अंग में संग्रहित रहता है?
उत्तर- यकृत में

कार में दृश्यावलोकन के लिए किस प्रकार के दर्पण का प्रयोग होता है?
उत्तर- उत्तल दर्पण का

हरा कसीस का रासायनिक नाम क्या है?
उत्तर- फेरस सल्फेट

जल का क्वथनांक किस पर निर्भर करता है?
उत्तर- वायुमंडलीय दाब

जीवों में आनुवांशिक लक्षणों को संतति में किसके द्वारा ले जाए जाते हैं?
उत्तर- क्रोमोसोम (गुणसूत्रों) द्वारा

8 जून का इतिहास-आज मनाया जाता है विश्व महासागर दिवस

सामान्य विज्ञान के प्रश्न जो अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में आते है

समस्त प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान से जुड़े ऐसे प्रश्न

सामान्य ज्ञान से जुड़े कुछ ऐसे प्रश्न -

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -