एसएससी ,रेलवे ,पीएससी जैसी अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता चाहते है तो पढ़ें

एसएससी ,रेलवे ,पीएससी जैसी अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता चाहते है तो पढ़ें
Share:

एसएससी ,रेलवे ,पीएससी जैसी अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए सामान्य-ज्ञान पर दें ध्यान जो सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी है. वैसे भी आपने पिछली प्रतियोगी परीक्षा में हिस्सा लिया होगा तो देखा ही होगा कि सामान्य ज्ञान से जुड़े बहुत से प्रश्न आते है. कई बार यह होता है की हमसे मैथ्स, रीजनिंग के सवाल नहीं बन पाते पर यदि हमारा सामान्य ज्ञान अच्छा है तो हम उस वक्त मैथ्स, रीजनिंग में मिलने वाले नंबर की कमी को पूरा कर सकते है. तो चलो अब करें तैयारी-

किस यंत्र का उच्च ताप के माप के लिए प्रयोग किया जाता है – पायरोमीटर

किस चालक को ऊष्मा का सबसे अच्छा चालक माना जाता है – चाँदी

किस अंग से मनुष्य के शरीर में लसिका कोशिकाएं (tissuse) बनती है – दीर्घ अस्थि

घेंघा रोग किस तत्व की कमी होता है – आयोडीन iodin

विटामिन बी 12 का रासायनिक नाम क्या है – साइनोक्रोबालमींन

किन धातुओं का पीतल बनाने में स्तेमाल किया जाता है – तांबा और जिंक

किन धातुओं का प्रयोग सोल्डर बनाने में किया जाता है – लेड और टिन

किस रेडियो पदार्थ समनास्थिक द्धारा रक्त केंसर को नियंत्रित किया जाता है – कोबाल्ट 60

मनुष्य के गुर्दे की बनने वाली पथरी किस पदार्थ से बनी होती है – केल्सियम ऑक्सलेट

मानव के शरीर में पीलिये की दशा में प्रभावित होने वाला अंग कौन सा है – liver यकृत

कौनसा तत्व मनुष्य के शरीर के सबसे ज्यादा मात्रा में पाया जाता है – ऑक्सीजन

मनुष्य के शरीर के किस भाग को टैकोमा रोग प्रभावित करता है – आँख

ऐन्टीबॉडी किस रक्त समूह में उपस्थित होता – AB

कौन सा तत्व सबसे ज्यादा सक्रिय होता है – पोटेशियम

सबसे छोटी कोशिका अंग कोन सी होती है – राइबोसोम

ELISA टेस्ट किस रोग की जाँच के लिए किया जाता है – एड्स AIDS

किस हॉरमोन को आयोडीन युक्त हॉर्मोन कहा जाता है – थाइरॉक्सिन

वह कौन सा प्रोटीन है जो दूध में पाया जाता है – केसिन

सामान्य बातचीत में ध्वनि का स्तर कितना होता है – 60 डेसिबल

प्रकाश की किरणे जब एक माध्यम से दूसरे माध्यम में जाती है उस समय आवृति केसी बनी होती है – समान आवृत्ति

ओजोन छिद्र लिए किस गैस को उत्तरदायी माना जाता है – क्लोरोफ्लोरो कार्बन (CFC)

किन वेज्ञानिको द्धारा जीन्स को बनाने वाली डबल हेलिकेन्स संरचना प्रतिपादित की गयी थी – वॉटसन एवं क्रिक

LPG गैस liquified petrolieum gass का मुख्य घटक क्या है – ब्यूटेन

गैस वेल्डिंग में किन गैस का प्रयोग किया जाता है – ऑक्सीजन और एसीटिलीन गैस

पीएससी जैसी अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए पढ़ें सामान्य ज्ञान के ऐसे प्रश्न

बैंक,एसएससी ,रेलवे ,पीएससी जैसी अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की करें तैयारी

एसएससी जैसी समस्त प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए पढ़ें सामान्य ज्ञान विशेष

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -