सामान्य -विज्ञान से सम्बन्धित बहुत से प्रश्न आते है.कई बार यह होता है की हमसे मैथ्स,रीजनिंग के सवाल नहीं बन पाते पर यदि हमारा सामान्य ज्ञान, और कंप्यूटर ज्ञान अच्छा है तो हम उस वक्त मैथ्स, रीजनिंग में मिलने वाले नंबर की कमी को पूरा कर सकते है.तो चलो अब करें तैयारी-
खोपड़ी में अस्थियां - 28
कशेरुकाओ की संख्या -33
पसलियों की संख्या -24
गर्दन में कशेरुकाएं -7
श्वसन गति -16 बार प्रति मिनिट
हृदय गति -72 बार प्रति मिनिट
दंत सूत्र - 2:1:2:3
रक्तदाव -120/80
शरीर का तापमान - 37 डीग्री 98.4 फ़ारेनहाइट
लाल रक्त कणिकाओं की आयु - 120 दिन
श्वेत रक्त कणिकाओ की आयु -1 से 3 दिन
चेहरे की अस्थियां - 14
जत्रुक की संख्या -2
हथेली की अस्थियां - 14
पंजे की अस्थियां - 5
ह्दय की दो धड़कनों के बीच का समय - 0.8 से.
एक श्वास में खीची गई वायु -500 मि.मी.
सुनने की क्षमता -20 से 120 डेसीबल
कुल दांत -32
दूध के दांतों की संख्या - 20
अक्ल दाढ निकलने की आयु - 17 से 25 वर्ष
शरीर में अमीनों अम्ल की संख्या - 22
शरीर में तत्वों की संखया - 24
शरीर में रक्त की मात्रा - 5 से 6 लीटर
सामान्य विज्ञान के कुछ ऐसे प्रश्न जो एसएससी की परीक्षाओं में पूछे जाते है
विज्ञान के कुछ ऐसे प्रश्न जो कॉम्पिटिटिव एक्साम में आते है -
कॉम्पिटिटिव एग्जाम में आते है ऐसे प्रश्न
यदि आपका सामान्य ज्ञान,और कंप्यूटर ज्ञान कमजोर हो तो अवश्य पढ़ें