सामान्य ज्ञान के कुछ ऐसे प्रश्न

सामान्य ज्ञान के कुछ ऐसे प्रश्न
Share:

Competitive exam 2017 -प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आवश्यक होगें कुछ ऐसे प्रश्न जो आपकी सफलता है लिए सहायक हो सकते है, तो चलो एक बार फिर कुछ ऐसे प्रश्नों पर चर्चा करते है जो किसी न किसी प्रतियोगी परीक्षा में पूछ लिए जाते है. वैसे भी आपने देखा ही होगा की प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य-ज्ञान से जुड़े बहुत से प्रश्न पूछ लिए जाते है.

अभिनव भारत’ नामक संस्था की स्थापना किसने की ?
-1904 ई. में विनायक दामोदर सावरकर ने.

बम बनाने की कला सीखने के लिए कौन पेरिस गया ?
-अभिनव भारत संगठन के सदस्य पी.एन. वापट

महाराष्ट्र में क्रांतिकारी आंदोलन उभारने का श्रेय किस पत्र को जाता है ?
-केसरी’( बाल गंगाधर तिलका का पत्र)

बाल गंगाधर तिलक को ‘भारतीय असंतोष का जनक’ किसने कहा था ?
-वेलेंटाइन शिरॉले

महाराष्ट्र के महत्वपूर्ण क्रांतिकारी पत्र ’काल’ का संपादन किसने किया ?
-परांजपे

अप्रैल 1908 को मुजफ्फरपुर के जज किंग्जफोर्ड की हत्या की कोशिश किसने की ?
-प्रफुल्ल चाकी और खुदीराम बोस

खुदीराम बोस को कितने वर्ष की आयु में फांसी दी गई थी ?
-18 वर्ष 7 माह 11 दिन

इंडियन होमरूल लीग की स्थापना कब और किसने की ?
-1905 ई. में लंदन में श्याम जी कृष्ण वर्मा ने.

मुस्लिम लीग का उदय किस सम्मेलन में हुआ ?
30 दिसंबर 1906 को ढाका के नवाब सलीम उल्ला खां के निमंत्रण पर हुए सम्मेलने में

जिस सम्मेलन में मस्लिम लीग का उदय हुआ उसके अध्यक्ष कौन थे ?
-नवाब वकारुल मुल्क

मुस्लिम लीग का संविधान कब और कहां बना ?
-1907 ई. में करांची में.

मुस्लिम लीग के संविधान के अनुसार पहाल अधिवेशन कब और कहां हुआ 
-1908 ई. में अमृतसर में.

अमृतसर अधिवेशन में मुस्लिम लीग का पहला अध्यक्ष कौन बना ?
-आगा खां

विलियम कर्जन वाइली की गोली मार कर हत्या किसने की ?
-मदन लाल ढींगरा

विलियम कर्जन की हत्या कब हुई ?
-1 जुलाई 1909 ई.

सरकारी नौकरी चाहते है तो करें तैयारी, कुछ इस तरह से

कंप्यूटर से संबंधित कुछ ऐसे सवालजो आने वाली प्रतियोगी परीक्षा के लिए होगें उपयोगी

परीक्षाओं में पूछ लिए जाते है कुछ ऐसे IAPUC नाम - अणु सूत्र

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -