आपने प्रतियोगी परीक्षा में हिस्सा लिया होगा तो देखा ही होगा कि सामान्य -विज्ञान से सम्बन्धित बहुत से प्रश्न आते है. कई बार यह होता है की हमसे मैथ्स, रीजनिंग के सवाल नहीं बन पाते पर यदि हमारा सामान्य ज्ञान अच्छा है तो हम उस वक्त मैथ्स, रीजनिंग में मिलने वाले नंबर की कमी को पूरा कर सकते है. तो चलो अब करें तैयारी और पाएं सफलता जल्द ही
1. टिटनेस से शरीर का तंत्रिका तंत्र प्रभावित होता है.
2. स्वस्थ मनुष्य के शरीर में रक्त का औसत 5 - 6 लीटर होता है.
3. मनुष्य के रक्त का शुद्धिकरण किडनी में होता है.
4. मानव शरीर की सबसे छोटी ग्रंथि पिट्यूटरी मस्तिष्क में होती है.
5. मानव शरीर की सबसे बड़ी ग्रंथि यकृत होती है.
6. इन्सुलिन की खोज बैटिंग एवं वेस्ट ने की थी.
7. वस्तु का प्रतिबिंब आँखों के रेटिना में बनता है.
8. नेत्रदान में आँख के कार्निया को दान किया जाता है.
9. सोयाबीन में सर्वाधिक प्रोटीन ( 42% ) पाया जाता है.
10. जल में घुलनशील विटामिन B एवं C है.
11. विटामिन सी C खट्टे फलों में पाया जाता है.
12. विटामिन सी की रासायनिक नाम 'स्कर्वीक एसिड' है.
13. जीव विज्ञान के जनक अरस्तू को कहा जाता है.
14. जीव विज्ञान शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग लैमार्क एवं ट्रेविरेनस ने किया था.
15. वनस्पति विज्ञान के जनक थियोफ्रस्ट्स को कहा जाता है.
ग्रुप C और ग्रुप D की परीक्षाओं के लिए उपयोगी सामान्य-विज्ञान
आने वाली समस्त प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए पढ़ें समान्य ज्ञान विशेष -
आने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं की चलो करें तैयारी