रेलवे जैसी अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाने वाली सामान्य-विज्ञान

रेलवे जैसी अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाने वाली सामान्य-विज्ञान
Share:

आने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आवश्यक होगें कुछ ऐसे प्रश्न सो आपकी सफलता है लिए सहायक हो सकते है.तो चलो एक बार फिर कुछ ऐसे प्रश्नों पर चर्चा करते है जो किसी न किसी प्रतियोगी परीक्षा में पूछ लिए जाते है.वैसे भी आपने देखा ही होगा की प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य-विज्ञान से जुड़े बहुत से प्रश्न पूछ लिए जाते है.

तम्बाकू की पत्तियों में निकोटिन नामक पदार्थ पाया जाता है.
अनुवांशिकी के पिता ग्रेगर जॅान मेंडल को कहा जाता है.
हरगोविंद खुराना को नोबेल पुरस्कार जीन DNA से संबंधित खोज के लिए मिला था.
माइटोकांड्रिया ( Mitochondria ) को कोशिका का पावर हाउस कहते हैं.
राइबोसोम ( Ribosome ) को प्रोटीन की फैक्ट्री कहा जाता है.
मानव शरीर में गुणसूत्रो की संख्या 46 ( 23 जोड़ा ) होती है.

चेचक का टीका की खोज एडवर्ड जैनर ने की थी.
स्वस्थ मनुष्य के शरीर के रक्त का पी. एच. मान 7.4 होता है.
लाल रक्त कणिकांए RBC का निर्माण अस्थिमज्जा में होता है.
हल्दी तथा आलू तना का भूमिगत रूपांतरण है
कोशिका की खोज अंग्रेज वैज्ञानिक राबर्ट हुक ने की थी.
नवजात बच्चों के शरीर में 300 हड्डियां होती है.
मानव शरीर की सबसे लंबी हड्डी को 'फीमर' कहते है ( जांघ की हड्डी ).
मनुष्य के शरीर की सबसे छोटी हड्डी 'स्टेप्स' है जो कान में होती है.
मनुष्य की छाती में दोनों तरफ 12 -12 पसलियां होती है.
RBC लाल रक्त कण की कब्रगाह यकृत और प्लीहा को कहा जाता है.

रक्त का थक्का बनाने में विटामिन के k सहायक होता है.
रक्त समूह ( Blood Group ) एवं आर एच तत्व ( RH Factor ) की खोज कार्ल लैंडस्टीनर ने की थी.
AB रक्त समूह में एण्टीबॅाडी नहीं पाई जाती है, इसलिए यह सर्वग्रहता कहलाता है
O रक्त समूह में एणटीजन नहीं होता है यह सर्वदाता कहलाता है.
मनुष्य के हृदय का भार लगभग 300 ग्राम होता है.
स्वस्थ मनुष्य का हृदय एक मिनट में 72 बार धड़कता है.
स्वस्थ मनुष्य रक्त दाब 120/80 mmhg ( Systolic / diastolic ) होता है.
यूरोक्रोम की उपस्थिति के कारण मूत्र का रंग हल्का पीला होता हैं.
एलीसा प्रणाली ( ELISA Test ) से एड्स बीमारी के HIV वायरस का पता लगाया जाता है.

सामान्य -विज्ञान से जुड़े कुछ ऐसे प्रश्न जो प्रतियोगी परीक्षाओं में आते है

पढ़ें सामान्य-विज्ञान और प्रतियोगी परीक्षा में अब जल्द पाएं सफलता

प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी सामान्य-विज्ञान

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -