आज की इस भागमभाग भरी जिंदगी में काम के लंबे दिन के बाद एक अच्छी लॉन्ग बैक रगड़ से ज्यादा अच्छा कुछ नहीं हो सकता हैं, लेकिन यह किसी लक्जरी माता-पिता के लिए आसान नहीं रहता हैं. आज की इस तनावपूर्ण दिनचर्या को थोड़ा और सुखद बनाने के लिए एक जापानी शख्स ने बेहद खतरनाक आइडिया निकाला है और इसे अब हर जगह काफी पसंद किया जा रहा है.
ख़ास बात यह है कि जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और इसे शख्स ने अपनी टी शर्ट के पीछे पटरियों का एक नेटवर्क प्रिंट करा लिया है. साथ ही इसके बाद उसने अपने बच्चे के साथ दिमाग लगा दिया और इसके बाद शख्स का मासूम बेटा अपने पिता के साथ खेलने लगा.
बता दें कि दरअसल, केन कवामोटो नाम का यह शख्स गूगल में बतौर सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर काम करता है. वहीं केन का बेटा ट्रेन और रेलवे पटरियों से बहुत प्यार करता है. तो वह अपने पिता की टी-शर्ट के साथ हे खेलने लगा. साथ ही आपको बता दें कि ने 'राइट शोल्डर', 'लेफ्ट शोल्डर', 'स्पाइन' और 'लोअर बैक' नाम के हिस्से को शर्ट पर बने अलग-अलग स्टेशनों के नाम दिए हैं. जबकि ट्विटर पर वायरल हो रही वीडियो में आप देख सकते हैं कि बछका और उसके पिता काफी मस्ती कर रहे हैं.
以前作った「寝転がってるだけで子供がマッサージしたくなるTシャツ」をきれいに作り直して出品した:https://t.co/o4QXllvo8h 背中にプラレール幅対応のレールが描いてあるので、子供が大喜びでプラレールを走らせてくれます。気持ちいいです。 pic.twitter.com/5wZ8poE5hJ
— Ken Kawamoto(ガリのほう) (@kenkawakenkenke) March 3, 2019
यहां चोरो का आना है वर्जित क्योंकि यह है चौकीदारों का गांव
Limb Differences से ग्रसित हैं ये लोग, फिर है काफी Strong
पाकिस्तानी कंपनी हमदर्द भारत में रूहअफ्जा की आपूर्ति के लिए आई आगे!
ड्राइवर ने अपनी बस को बनाया मिनी गार्डन, देखकर सभी हैं हैरान