जर्मन 'बिग ब्रदर' शो के कंटेस्टेंट्स को कोरोना वायरस की दी गयी जानकारी

जर्मन 'बिग ब्रदर' शो के कंटेस्टेंट्स को कोरोना वायरस की दी गयी जानकारी
Share:

 

जर्मनी का लोकप्रिय रिएलिटी शो 'बिग ब्रदर' के प्रतिभागियों को शो के दौरान ही ऑन कैमरा कोविड-19 महामारी की पूरी जानकारी दे दी गई. इन प्रतिभागियों ने करीब एक महीने पहले ही 'बिग ब्रदर' के घर के अंदर प्रवेश किया था और इसी दौरान चीन के वुहान में कोविड-19 के पहले मामले की पुष्टि की गई थी. घर के सदस्यों को इस बारे में कोई अंदाजा नहीं था कि पिछले कुछ हफ्तों में देश और दुनिया में किस तरह के हालत चल रहे हैं.

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, जर्मनी में कोरोनावायरस के 6,000 से ज्यादा मामले सामने आ गए हैं और 13 लोगों के मरने की खबर आई है. उन्हें दुनिया की इस भयावह स्थिति से अवगत कराने के लिए यह वीडियो दिखाया गया, जिसमें सदस्यों को शो के रेजिडेंट डॉक्टर से सवाल पूछने की भी अनुमति दी गई. प्रतिभागियों को उनके परिवार के सदस्यों के वीडियो संदेश भी दिखाए गए. इस दौरान कई प्रतिभागी रोने भी लगे, उन्हें दुनिया और अपने करीबियों की फिक्र सताने लगी हैं.

14 पुरूष और महिलाओं को वर्तमान स्थिति से दूर घर के अंदर रखने के चलते शो के निर्माताओं को दर्शकों से खूब आलोचनाओं का सामना करना पड़ा, जिसके बाद उन्होंने सदस्यों को इस बारे में पूरी जानकारी देने का निर्णय लिया. पहले 9 मार्च को घर के अंदर उपस्थित हुए चार सदस्यों को कोरोनावायरस के बारे में बाकियों से बात नहीं करने को भी कहा गया था.

इस वजह से डिज्नी की Tangled फिल्म की हो रही हैं चर्चा

कोरोना पीड़ितों के लिए 'डेडपूल' के इस एक्टर ने किया मदद का एलान

हॉलीवुड एक्टर एंडी कोहेन को कोरोना ने बनाया शिकार, फैंस की हालत हुई खराब

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -