नारियल पानी बहुत ही गुणकारी होता है. इसीलिए रोजाना नारियल पानी पीने से चेहरा चमकने लगता है. नारियल पानी से चेहरा धोने से दाग-धब्बे दूर हो जाते हैं. नारियल का पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाने से रंग निखरने लगता है.
अंडे का पीला भाग यानी जर्दी को चेहरे पर लगाने से रंग गोरा हो जाता है. अंडे में शहद और नींबू मिलाकर लगाएं. जब पैक सूख जाए तो ठंडे पानी से चेहरा धो लें. स्किन ग्लो करने लगेगी.
तरबूज का सेवन गर्मियों में बेहद फायदेमंद होता है. इसमें पानी और पोषक तत्वों की मात्रा बहुत अधिक होती है. इसके नियमित सेवन से शरीर में ताजगी और ठंडक बनी रहती है. तरबूज का छोटा टुकड़ा लेकर चेहरे पर मलें. एक घंटे तक लगा रहने दें और फिर चेहरा धो लें.
यदि आप अपनी स्किन की केयर करने के लिए एक्स्ट्रा टाइम नहीं निकाल पाते हैं तो दूध और केसर का उपयोग करें. थोड़े-से दूध में केसर की पत्तियों को पीस लें. इस दूध से चेहरे की मसाज करें. कुछ देर रहने दें. फिर चेहरा धो लें. रंग निखर जाता है और फेस ग्लो करने लगता है.