वास्तुशास्त्र में घर की शांति के लिए कई टिप्स बताए गए हैं. जानकार कहते हैं कि वास्तुशास्त्र से घर में शांति, सुकून का वास होता है. साथ ही कलह से मुक्ति भी मिलती है.
1-डाइनिंग रूम में टीवी नहीं रखना चाहिए. यह स्वास्थ्य के लिहाज से ठीक नहीं होता. इससे घर के मुखिया सहित अन्य सदस्यों को अक्सर स्वास्थ्य संबंधी परेशानी होती है.
2-वास्तु और फेंगशुई के जानकार कहते हैं कि घर में पुराना कबाड़ व बेकार चीजें नहीं रखनी चाहिए, इससे परिवार में कलह पैदा होता है. खासतौर से शादीशुदा जोड़े को तो अपने पलंग के नीचे पुराना कबाड़ बिल्कुल नहीं रखना चाहिए. अगर है, तो उसे उस जगह से हटा देना चाहिए.
3-ड्रॉइंग रूम के प्रवेश द्वार के कोने पर दाएं हाथ की ओर 6 छड़ वाली विंड चाइम लटकाना शुभकारी होता है. फेंगशुई के अनुसार ऐसा करने से परिवार में हमेशा खुशियां रहती हैं तथा परिवार के सदस्यों के बीच खुशी, शांति और प्यार हमेशा बना रहता है.
4-बेडरूम में लव बड्र्स या बत्तख के जोड़ों के चित्र रखने से दंपति के संबंध मधुर बनते हैं.लॉफिंग बुद्धा की मूर्ति ड्राइंग रूम में ठीक सामने रखें, ताकि घर में प्रवेश करते ही आपकी नजर सबसे पहले उस मूर्ति पर पड़े. इससे सदस्यों के बीच मधुरता बनी रहती है और घर में हमेशा सुख-शांति का वातावरण रहता है.
सूखे हुए फूलो से भी हो सकता है वास्तु दोष