चेहरे से तुरंत हटाना है होली का रंग तो अपनाएं ये तरीके

चेहरे से तुरंत हटाना है होली का रंग तो अपनाएं ये तरीके
Share:

रंगों का त्यौहार यानि होली आने वाली है और इसके लिए सभी उत्साहित होंगे. रंगों का ये त्यौहार सभी के लिए खुशियाँ लेकर आता हैं. वैसे तो हम पूरे आनंद में मजे उठाकर एक दूसरे को रंग लगाते हैं लेकिन जब यही रंग निकालने की बारी आती है तो यह रंग जल्दी नहीं निकलता है। कम से कम 3 से 4 दिन तक यह रंग अपने शरीर पर वैसे ही रहता है। अगर आपको तुरंत ही ये कलर निकालना है तो आपको ये टिप्स अपनाने होंगे जिससे आपकी स्किन भी खराब ना हो. 

होली का रंग से बचने के उपाय

खासतौर पर हाथ पैर ,चेहरे पर,बालों और शरीर के अंगो पर नारियल का तेल या फिर सरसों का तेल एक लोशन की तरह इस्तमाल करना है.

बाहर होली खेलने के वक़्त फुल शर्ट और पैन्ट पहनना अच्छा रहेगा.

होली के रंग खेलने के बाद तुरंत पानी से अंग धोना चाहिए.

आँखों में रंग या फिर गुलाल जाने के तुरंत बाद आँखों को स्वच्छ पानी से धोना है.

होली का रंग निकालने के तरीके:

* आँखों को स्वच्छ पानी से धोने के बाद गुलाब जल से साफ़ करने से आँखे अच्छी रहेगी.

* रंग खेलने के बाद नहाते से पहले मुल्तानी मिटटी का इस्तमाल करना सबसे बढ़िया तरीका है. मुल्तानी मिटटी को लगाकर सूखने के बाद इसको साफ़ करने से कलर जल्दी निकलता है.

* इसके अलावा आप कलर निकालने के लिए बेसन मीठा तेल और मलाई को पानी में मिलाकर पेस्ट बनाकर शरीर में लगाकर सूखने के बाद धोकर साफ़ करे.

* सिर के बालों का रंग निकालने के लिए बेसन या दही आंवले (एक रात भर भिगोया हुआ)  से भी आप सर के बालों को धो सकते है और इसके बाद बालों में शैम्पू का इस्तमाल कर सकते हो.

इस गाँव में सिर्फ महिलाएं ही खेलती हैं होली, पुरुष करते हैं काम

होली पर इस तरह के पहने कपड़े और दिखें खास

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -