जीवन में हर किसी को अपने खुद के मकान की चाह होती है. हर कोई चाहता है कि हर कामना पूरी हो लेकिन बहुत बार ऐसा भी होता है कि उसे अपनी इच्छा को पूरा करने के लिए इंतज़ार भी करना पड़ता है. इसे आप अपनी किस्मत कह सकते हैं या फिर कुण्डली का कोई दोष जिसके कारण आपकी इच्छा पूर्ति नहीं होती. आअज हम आपको ऐसे ही कुछ उपाय बताने जा रहे हैं जिससे आप अपने खुद के घर की कामना पूरी कर सकते हैं. आइये जानते हैं.
* अपना घर खरीदना है तो सबसे पहले उसकी मंगल स्थिति को देखना जरुरी है कि वो शुभ है या नहीं ये यह भूमि का कारक मन जाता है.
* जिनकी कुंडली में चौथा भाव बली हो उसका घर अवश्य बनेगा. चौथा भाव जितना बलि होता है उतना ही सुख भी देता है , लेकिन अगर इसमें राहु का भाव भी है तो इस घर में आपको सुख नहीं मिलेगा.
* शुक्र जितना अच्छा होगा घर उतना ही आलिशान, भव्य और आकर्षक होगा.
* मंगल अगर राहू से पीड़ित हो तो घर सुंदर आकर्षक नहीं होगा ना ही आपको ये सुख दे सकता है.
* चन्द्र खराब हो तो घर बनाने में परेशानी आती है और मां-बाप का सहयोग नहीं मिलता.
इससे बचने के लिए आप ये कुछ इन उपायों को कर सकते हैं-
* पूजा स्थान में चांदी का चोकोर टुकड़ा हमेशा रखें.
* अनामिका उंगली में हमेश सोने, चांदी या ताम्बे की अंगूठी पहनें.
* 11 मंगलवार गरीबों को मिठाई बाटें.
* राहु का प्रभाव हो तो को हमेशा साफ़ रखें.
यह भी पढ़ें..
ये लक्षण बताते हैं कि आप पर मुसीबत आने वाली है'