गाजियाबाद : पूर्व सांसद को जेल से रिहा किया गया तो वो इस कदर खुश हुए कि जेल में ही पुलिस वालों को नोट बांटने लगे। बहू हिमांशी कश्यप हत्याकांड में पूर्व सांसद नरेंद्र कश्यप को100 दिनों बाद जमानत पर रिहा किया गया, लेकिन जेल से निकलते ही वो फिर से विवादों में आ गए।
कश्यप पर आरोप है कि गाजियबाद के डासना जेल से विधायक के रिहा होने की खुशी में उनके समर्थकों ने जेल के पुलिसकर्मियों के बीच पैसे बांटे। ये तस्वीरें कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें पुलिस वाले साफ तौर पर पैसे लेते दिख रहे है। 7 अप्रैल से ही कश्यप अपनी पत्नी और बेटे के साथ डासना जेल में बंद थे।
हाइकोर्ट ने कश्यप को जमानत दे दी है। शनिवार की शाम को जब उनकी रिहाई हुई तो उनके साथ उनके समर्थक भी बाहर आए औऱ जेल के बाहर तैनात पुलिसकर्मियों को पैसे दिए। अब जेल सुपरिटेंडेंट एस पी यादव ने कहा है कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 6 अप्रैल को कश्यप की बहू की लाश घर के बाथरुम से बरामद की गई थी।
उसके सिर में गोली लगी थी। मामले में 6 लोगों के खिलाफ दहेज, हत्या व प्रताड़ना का मामला दर्ज किया गया था।