होंठ चेहरे का बहुत ही अहम् हिस्सा होते है और खूबसूरत नर्म,मुलायम और गुलाबी होठ किसी का भी ध्यान अपनी ओर खिंच लेते है, पर अक्सर सर्दियों के मौसम में होंठ फटने लगते है जिससे इनकी पूरी खूबसूरती ख़राब हो जाती है, पर आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे है जिनके इस्तेमाल से सर्दियों के मौसम में भी आपके होंठ सॉफ्ट और ब्यूटिफुल बने रहेंगे,
1- दूध की मलाई तो सभी घरो में उपलब्ध रहती है, पर क्या आपको पता है की दूध की मलाई के इस्तेमाल से आप अपने होंठो को नरम और मुलायम बना सकती है, आपको करना बस इतना है की रोज रात को सोने से पहले अपने होंठो पर थोड़ी सी दूध की मलाई लगाकर सो जाये और सुबह उठने पर इसे हलके गुनगुने पानी से धो ले, अगर आप नियमित रूप से ऐसा करते है तो आपके फ़टे होंठ नरम और मुलायम हो जायेगे,
2- घी का इस्तेमाल भी हर रसोई में किया जाता है, इसके इस्तेमाल से भी फ़टे होंठो की समयसा को आसानी से ठीक किया जा सकता है, अगर आपके होंठ फट गए है तो नियमित रूप से अपने होंठो पर घी लगाएं. अगर आप रोज रात को सोने से पहले अपने होठों पर घी लगाती है तो इससे आपके होंठ नहीं फटेंगे, और हमेशा सॉफ्ट बने रहेंगे,
डैंड्रफ और पिम्पल्स की समस्या को दूर करता है कपूर
बस एक तरीके से पाए पिम्पल्स की समस्या से हमेशा के लिए छुटकारा
जानिए क्या है स्किन पर मॉइश्चराइजर को इस्तेमाल करने का सही तरीका