श्रीनगर: 50 वर्षों तक कांग्रेस में रहने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री गुलाम नबी आजाद ने आज यानी शनिवार (8 जुलाई) को समान नागरिक संहिता (Uniform Civil Code- UCC) लागू करने को लेकर केंद्र सरकार को चेताया है। आज़ाद ने कहा है कि इसका प्रभाव सभी धर्मों पर पड़ेगा। मीडियकर्मियों से बात करते हुए उन्होंने यह भी कहा कि UCC को लागू करना 'अनुच्छेद 370 को निरस्त करने जितना आसान' नहीं होगा।
डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (DPAP) के प्रमुख आजाद ने कहा कि, 'UCC को लागू करने का सवाल ही नहीं है। यह अनुच्छेद-370 को रद्द करने जितना सरल नहीं है। सभी धर्म इसमें शामिल हैं। केवल मुसलमान ही नहीं, बल्कि सिख, ईसाई, आदिवासी, जैन और पारसी, इन सभी लोगों को खफा करना, किसी भी सरकार के लिए अच्छा नहीं होगा।' आज़ाद ने आगे कहा कि, 'इसलिए मैं सरकार को सलाह देता हूं कि वह यह कदम उठाने के संबंध में सोचे भी न।'
UCC को लेकर सिख संगठन ने भी कसी कमर:-
उधर, दिल्ली में आयोजित किए गए एक राष्ट्रीय सिख समागम के दौरान UCC के मुद्दे पर सरकार के साथ बातचीत के लिए शुक्रवार को 11 सदस्यीय दल का गठन किया गया है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि सिखों के अधिकारों और प्रथाओं से छेड़खानी न हो। संगठन के एक पदाधिकारी ने यह जानकारी दी है। दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन समिति (DSGMC) के प्रमुख हरमीत सिंह कालका ने कहा कि केंद्र सरकार ने अभी UCC का ड्राफ्ट जारी नहीं किया है, इसलिए ‘‘इस प्रकार का कोई निष्कर्ष नहीं निकाला जा सकता कि इसका समर्थन किया जाए या विरोध किया जाए।’’ समिति ने एक बयान में कालका के हवाले से कहा गया है कि समागम में यह फैसला किया गया कि ड्राफ्ट को देखे बिना, इसका विरोध करना उचित नहीं है।
'UCC का पुरजोर विरोध करो..', मस्जिदों में बंट चुके पर्चे, QR कोड भी जारी